Ranchi: आज झारखंड प्रदेश (Jharkhand Congress) कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष Rajesh Thakur की अध्यक्षता में राज्य के नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों का सम्मेलन स्थानीय संगम गार्डन बैंक्वेट हॉल मोराबादी रांची में संपन्न हुआ.
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पांडे जी उपस्थित रहे उनके साथ प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी प्रकाश जोशी जी कांग्रेस के नेता विधायक दल जनाब आलमगीर आलम साहब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रणव झा सह निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र कसाना, भावेश चौधरी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की श्रीमती गीता कोड़ा, जलेश्वर महतो,शहजादा अनवर स्वास्थ्य मंत्री बनना गुप्ता कृषि मंत्री बादल पत्रलेख उप नेता विधायक दल प्रदीप यादव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू विधायक कुमार जयमंगल सिंह, शिल्पी नेहा टिर्की पूर्व सांसद फुरकान अंसारी विशेष रूप से उपस्थित रहे l
आज रांची में नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों के सम्मेलन में शामिल हो सभी प्रतिभागियों को संबोधित करा। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष श्री @RajeshThakurINC जी, @Alamgircongress जी, @SubodhKantSahai जी, @pranavINC जी, @Geetakora1 जी, कार्यकारी अध्यक्षगण व माननीय विधायकगण भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/Sa2qgVEPx9
— Avinash Pande (@avinashpandeinc) September 21, 2022
Jharkhand Congress: बहुत बड़ा अवसर है जो आपके सामने खड़ा है
आज के प्रखंड अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आदरणीय अविनाश पांडे ने प्रखंड अध्यक्षों को दायित्व एवं कर्त्तव्यों का बोध कराते हुए प्रखंड अध्यक्ष का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनायें दीं l
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि प्रखंड की भूमिका संगठन के अंदर इमारत के नींव की होती है जिनके नीचे मंडल पंचायत और बूथ होते हैं और जिनके ऊपर जिला और प्रदेश की इमारत होती है.
इसलिए आप प्रखंड अध्यक्षों को नींव के पत्थर की भूमिका के रूप में कार्य करना होगा क्योंकि नींव जितनी मजबूत होगी इमारत उतनी ही मजबूत होगी इसलिए आज की यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है और यहां बैठकर हम जो चर्चा करेंगे विमर्श करेंगे उससे आने वाले दिनों में आपके राजनीतिक यात्रा के दौरान आप अपने आप को बेहद मजबूत पाएंगे और उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता एक-एक सीढ़ी एक-एक पायदान चढ़ते हुए ऊपर इस स्थान में आता है यहां से उसकी असल राजनीतिक यात्रा की शुरुआत होती है यह बहुत बड़ा अवसर है जो आपके सामने खड़ा है l
Jharkhand Congress: साथियों आज हम लोग ऐसे अवसर पर मिल रहे हैं राहुल गांधी जी के नेतृत्व में चल रहे भारत जोड़ो यात्रा चल रही है
उन्होंने कहा कि आज आपने जो शपथ ली है जो प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी ने आप लोगों को शपथ दिलवाई है मैं उस संबंध में आपकी सहमती चाहूंगा कि आप इस बात की सहमति दें कि शपथ को आपने भली-भांति समझ लिया है और उसे स्वीकार किया है l
उन्होंने कहा कि साथियों आज हम लोग ऐसे अवसर पर मिल रहे हैं राहुल गांधी जी के नेतृत्व में चल रहे भारत जोड़ो यात्रा चल रही हैl
इसको लेकर देश के अंदर चर्चा हो रही है आने वाले समय में निश्चित रूप से भारत जोड़ो यात्रा इस देश को इस देश की राजनीति को एक नई दिशा देने वाली उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का पूरा शेड्यूल तैयार किया हुआ है जिसमें आपको अपनी भूमिका निभानी है भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के उद्देश्यों को बूथ स्तर तक आम जनता के बीच पहुंचाना है l
Jharkhand Congress: राहुल गांधी जी को 2024 के लोकसभा चुनाव में देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे
महंगाई बेरोजगारी के सन्दर्भ में मौजूदा शासन में बैठे लोग चर्चा नहीं करते, देश को राजनीतिक ध्रुवीकरण के नाम पर बांटने और विभेद पैदा करने वाली शक्तियों के साथ हमारा सीधा संघर्ष है इन मुद्दों से ज्यादा लोगों तक पहुंचे साथ ही साथ कांग्रेस की विचारधारा के साथ लोगों को जोड़ते भी जाना है बूथ स्तर तक सदस्यता अभियान चलाना प्रत्येक प्रखंडों में एक हजार नये सदस्य बनाने हैं, सशक्त बूथ कमेटी का गठन करना, प्रखंड मंडल एवं पंचायत स्तर तक सशक्त कांग्रेस कमेटी का गठन सुनिश्चित कराना प्रखंडों में अनिवार्य रूप से कार्यालय की स्थापना कराना तथा मंडल पंचायत और बूथ कमिटी की बैठक के नियमित रूप से संपन्न करवाना भी आपके दायित्व के अंदर आता है आज हम सभी इस बात को लेकर प्रयासरत है कि राहुल गांधी जी को 2024 के लोकसभा चुनाव में देश का प्रधानमंत्री बना कर कांग्रेस पार्टी को राष्ट्र सेवा का मौका मिले ऐसा संभव करना है l
हम एक बात का विशेष ख्याल रखना है कि जो जिम्मेवारी संगठन के अंदर हमको आपको मिली है उसको निभाते के हुए समाज में समाज के साथ जुड़कर अच्छा कार्य करना होगा सिर्फ चाटुकारिता के सहारे कोई अच्छा राजनीतिज्ञ नहीं बन सकता 2024 की चुनौती बहुत गंभीर है इसलिए हमें सशक्त टीम का गठन करना है 30 दिसंबर तक सभी प्रखंड अध्यक्षों के कार्यों का मूल्यांकन होगा अगर उनके कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाते तो हमें विकल्प भी तलाशने होंगे l इसलिये आज यहां से सभी को इस बात का संकल्प लेकर जाना है कि पूरी ईमानदारी से हमे अपने दायित्व को निभाना है l
नव निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष के सम्मेलन में प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि आप सभी को इस नयी जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनायें हमें कंधे से कंधा मिलाकर संगठन सशक्तिकरण के कार्यक्रमों को निभाते हुए सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करने के लिए तैयार रहना है देश के अंदर जिस प्रकार से नफरत की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है उससे विपरित राहुल गांधी जी के नेतृत्व में महती आंदोलन भारत जोड़ो यात्रा चल रही है उसके उद्देश्यों को लेकर ज़न जन तक पहुंचना है l प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रखंड अध्यक्षों को शपथ दिलाई कहा कि आइये प्रखंड अध्यक्ष के रूप में मेरे साथ इस शपथ को दोहराईए
मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष के रूप में शपथ लेता हूँ कि मैं , पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री राहुल गांधी द्वारा चलाये जा रहे ” भारत जोड़ो यात्रा ” के उद्देश्यों एवं कार्यक्रमों को निष्ठापूर्वक , प्रखण्ड , मंडल , पंचायत एवं बूथ स्तर पर जन – जन तक पहुँचाने का काम करूँगा । साथ ही प्रखण्ड , पंचायत एवं बूथ कमिटी का निर्धारित समय सीमा के भीतर गठन कर संगठन सशक्तिकरण के कार्य को क्रियान्वित करूँगा । समाज बढ़ रही नफरत , बेरोजगारी , कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ आमजनों को जागृत करने का भी काम करूँगा । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की विचारधारा एवं संदेशो का प्रचारित – प्रसारित करूँगा तथा झारखण्ड प्रदेश की महागठबंधन सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्य करूँगा ।
प्रखंड अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता विधायक दल आलमगीर आलम ने कहा कि आज सर्वप्रथम आपको निर्वाचित होने पर मैं अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं आज इस सम्मेलन के दौरान तमाम नेतृत्व के लोगों के द्वारा आपको जो दिशा निर्देश मिले हैं कौन दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करने से ही हमें कामयाबी मिलेगी मिलेगा आइए हम इस बात का संकल्प लें कि हम कंधे से कंधा मिलाकर राहुल गांधी जी के नेतृत्व में चल रहे भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाते हुए सांगठनिक गतिविधियों को भी अक्षरश: अनुपालन करेंगे आज प्रभारी जी के द्वारा जो आपको दिशा निर्देश मिले हैं मुझे लगता है अगर हम सिर्फ उनको पूरा करने की दिशा में बढ़ेंगे तो निश्चित रूप से 2024 को लेकर हमारा जो मानना है जिस प्रकार से महंगाई और बेरोजगारी या नफरत की राजनीति के विरोध में हम सभी जनता के साथ खड़े हैं उसमें सफलता मिलेगी l
आज के सम्मेलन में भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के झारखंड में आयोजन के संबंध में जानकारी का पावर पॉइंट प्रस्तुति प्रदेश के कार्यक्रम संयोजक श्री सुबोध कांत सहाय जी के द्वारा प्रस्तुत किया गया, साथ ही साथ सम्मेलन को मुख्य रूप से कृषि मंत्री बादल पत्रलेख स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा सरकार के स्तर पर विभाग के द्वारा कांग्रेस घोषणा पत्र के आधार पर किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी गई.
और प्रखंड अध्यक्षों को यह भरोसा दिलाया गया की जन हितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन में कहीं भी आपको प्रखंड के स्तर पर कोई गड़बड़ी दिखे तो निश्चित रूप से हम सब आपके साथ खड़े हैं आज के इस सम्मेलन को कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती गीता कोड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, उप नेता विधायक दल प्रदीप यादव, कांग्रेस समन्वय समिति के सदस्य पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप बालमूचू प्रदेश के निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रकाश जोशी अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव प्रणव झा ने भी संबोधित किया l
आज के सम्मेलन में पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष केशव महत्व कमलेश जिला संयोजक अशोक चौधरी रमा खलखो सुल्तान अहमद मानस सिन्हा संजय लाल पासवान जय शंकर पाठक केएन त्रिपाठी अजय दुबे आलोक दुबे जवाहरलाल सिन्हा कुमार राजा प्रदेश काँग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद राकेश सिन्हा डॉ राकेश किरण डॉ एम तौसिफ सतीश पॉल मूंजनी इश्वर आनंद सह सदस्यता प्रभारी मदन मोहन शर्मा सोशल मीडिया इनचार्ज गजेंद्र सिंह डिजिटल सदस्यता प्रभारी पप्पू अजहर.
कार्यालय प्रभारी अमूल्य नीरज खलखो, युवा कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज, अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शकील अख्तर अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन केदार कुमार, अनुशासन समिति के शमशेर आलम जिला अध्यक्ष गण विजय खान, नरेश वर्मा, संजय पांडे, सुरेश बैठा, जयेश रंजन पाठक, अरविंद तूफानी, अवधेश नारायण सिंह, मुन्ना पासवान, मनोज सहाय पिंकु, श्यामल सिंह, संजय मुन्नम, अनुकूल मिश्रा सहित सभी 320 प्रखंडों के नवनियुक्त अध्यक्ष उपस्थित रहे l
आज कल प्रदेश प्रतिनिधियों के सम्मेलन में पारित प्रस्ताव को प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं नेता विधायक दल आलमगीर आलम के द्वारा प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी प्रकाश जोशी जी सह निर्वाचन पदाधिकारी जितेन्द्र कसाना भावेश चौधरी को सौंपा गया जी वो केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण को सुपुर्द करेंगे l
आज के सम्मेलन का मंच संचालन प्रदेश काँग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने किया l
यह भी पढ़े: RJD गठबंधन – बढ़ते अपराधिक मामले ने बिहार में नीतीश की छवि को कैसे प्रभावित किया?