Patna: समस्तीपुर में भाजपा नेता रघुवीर स्वर्णकार (Raghuveer Kumar Swarnakar) की हत्या (Bihar Crime) पर बिहार बीजेपी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.
Bihar: @BJP4Bihar leader Raghuveer Kumar Swarnakar murdered in Samastipur.
The murder took place in Siropatti village of Khanpur police station area where two bike-borne miscreants barged into the BJP leader’s house and opened fire on him. pic.twitter.com/QE0qTIdZyh
— Organiser Weekly (@eOrganiser) August 28, 2022
बिहार भाजपा इस घटना को तेजस्वी यादव के उस बयान से जोड़कर दिखने लगे हैं जिसमें कि उन्होंने भाजपा के एक नेता को ठंडा कर देने की चेतावनी भी दी थी. भाजपा ने ट्विटर हैंडल से कहां है कि बिहार में बीजेपी नेताओं को ठंडा करने का अभियान आरंभ हो गया है. परंतु भाजपा ने यह भी दावा किया है कि बीजेपी को डराना मुमकिन नहीं है. भाजपा आतंक राज के डर से कभी भी नहीं रुकेगी. फिटकरी लिखा गया है कि चीन के रंगों में राष्ट्रप्रेम का खून दौड़ता है उन्हें डराना मुमकिन नहीं.
Bihar Crime: सरकार बने हुए 1 सप्ताह भी नहीं हुआ एवं हत्या की घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं
रघुवीर स्वर्णकार की मृत्यु के बीच में भाजपा के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने नीतीश कुमार की सरकार पर हमला किया है. मीडिया से बातचीत में भाजपा नेता ने बताया कि बिहार में जंगलराज आ गया है. सरकार बने हुए 1 सप्ताह भी नहीं हुआ एवं हत्या की घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं. भाजपा के मंडल के अध्यक्ष एवं प्रभारी रहे नेता की मृत्यु की घटना यह दर्शाती है कि बिहार अपराधियों की गिरफ्त में है. सरकार का अपराधियों पर कोई भी नियंत्रण नहीं है. अपराधियों को यह विश्वास है कि वह उनकी सरकार है उनका कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा.
Bihar Crime: बीजेपी नेता स्वर्ण आभूषण के कारोबारी थे
समस्तीपुर में शनिवार की रात भाजपा कि खानपुर मंडल अध्यक्ष रहे रघुवीर स्वर्णकार को अपराधियों ने उनके दरवाजे पर ही गोलियों से छन्नी कर दिया था. बीजेपी नेता स्वर्ण आभूषण के कारोबारी थे. वह अपनी दुकान बंद करने के पश्चात अपने एक कर्मी दिलीप के साथ घर आए थे. अपराधियों ने उन पर गाड़ी से उतरते ही फायरिंग शुरू कर दी थी. परिजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. इस घटनाक्रम में भाजपा नेता के कर्मी दिलीप को भी गोली लगी है.
डीएसपी मुख्यालय ने अपराधियों की गिरफ्तारी का भी आदेश दिया
घटना के विरोध में रविवार को स्वर्ण व्यवसायियों के साथ बीजेपी के नेता भी सड़क पर उतर गए थे. कानपुर में नेताओं ने मृत शव के साथ सड़क जाम कर दी इसी दौरान सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां रुक गई थी. वही मौके पर पुलिस पहुंची एवं डीएसपी मुख्यालय ने अपराधियों की गिरफ्तारी का भी आदेश दिया उसके पश्चात जाम हटाया गया.