राँची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री K Ravi Kumar ने कहा कि सभी विभाग के पदाधिकारी 23- रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन, 2023 को स्वच्छ एवं निष्पक्ष बनाने हेतु आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें ।
सभी विभाग के पदाधिकारी 23 – रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन, 2023 को स्वच्छ एवं निष्पक्ष बनाने हेतु आपस में समन्वय स्थापित कर करें कार्य: के. रवि कुमार. https://t.co/3vaBH8yN7k
— News ANP (@NewsANP3) January 20, 2023
उन्होंने कहा कि सभी विभाग निर्वाचन से संबंधित रिपोर्ट को ससमय बना ले एवं अपने द्वारा बनाये गए रिपोर्ट को समर्पित करते समय आपस में समन्वय अवश्य स्थापित करें। वे आज निर्वाचन आयोग के सभाकक्ष में इलेक्शन एक्सपेंडिचर मोनेटरिंग से संबंधित राज्य स्तरीय समन्वय बैठक को संबोधित कर रहे थे।
सरकार के सभी विभागों को सक्रिय होकर आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा: K Ravi Kumar
श्री के रवि कुमार ने कहा की उपचुनाव में कोई भी प्रत्याशी अवैध रूप से अपना चुनाव प्रचार न कर सके इस हेतु सरकार के सभी विभागों को सक्रिय होकर आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्यशियों को चुनाव में वैध तरीके से जो चुनाव प्रचार के लिए राशि स्वीकृत की गई है उससे अधिक का खर्च न करें इस पर भी सभी संबंधित विभाग अपनी नजर बनाए रखें।
राज्य स्तरीय समन्वय बैठक में पुलिस विभाग, आयकर विभाग, परिवहन, गृह करा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, वाणिज्य कर विभाग, नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो, बिरसा मुंडा विमान पत्तन, एस.एल.बी.सी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारी, वरीय डाक अधिकारी राँची एवं हटिया रेल मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े: BJYM के द्वारा अटल डिबेट क्लब प्रतियोगिता सम्पन्न