Ranchi: Amba Prasad: आगामी 11 नवंबर को 1932 खतियान एवं ओबीसी आरक्षण को विशेष सत्र के माध्यम से विधानसभा में पारित कराने को लेकर झारखंड मंत्रालय रांची के कैबिनेट कक्ष मे एक महत्वपूर्ण बैठक हुई|
उक्त बैठक माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता श्री आलमगीर के निर्देशानुसार प्रोफेसर स्टीफन मरांडी की अध्यक्षता में हुई जिसमें माननीय मंत्री श्री आलमगीर आलम, जगरनाथ महतो, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, विधायक प्रदीप यादव, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की समेत कई लोग मौजूद रहे|
ओबीसी आरक्षण के प्रभावी आरक्षण सीमा को बढ़ाने को लेकर राज्य में सबसे प्रमुखता के साथ हर मोर्चे पर आवाज उठाया: Amba Prasad
आगामी विशेष विधानसभा सत्र में दोनों महत्वपूर्ण विषयों को विधानसभा से पारित कराने को लेकर एवं उक्त मामलों के महत्वपूर्ण संशोधन इत्यादि प्रस्ताव को लेकर विचार विमर्श किया गया जिसमें कॉन्ग्रेस विधायक अंबा प्रसाद को संयोजक मनोनीत किया गया| ज्ञातव्य हो कि बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने ओबीसी आरक्षण के प्रभावी आरक्षण सीमा को बढ़ाने को लेकर राज्य में सबसे प्रमुखता के साथ हर मोर्चे पर आवाज उठाया|
ओबीसी आरक्षण की प्रभावी सीमा 27% करने को लेकर कैबिनेट से प्रस्ताव पास हुआ: Amba Prasad
अंबा प्रसाद ने सदन से लेकर सड़क तक इस मांग को समय-समय पर उठाती रहे और अंततः ओबीसी आरक्षण की प्रभावी सीमा 27% करने को लेकर कैबिनेट से प्रस्ताव पास हुआ अब इसे विधानसभा से पारित कराया जाएगा जिसमें बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है|
इस मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार ने मुझे जो जिम्मेदार है उसके लिए मैं सरकार के प्रति आभार व्यक्त करती हूं और आम आवाम एवं राज्य वासियों के हित के लिए जो भी करना पड़ेगा उस फर्ज का बखूबी निर्वहन करूंगी|