CrimeHeadlinesNationalStatesTechnologyTrending

Mood X और Prime Play समेत 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म blocked,

New Delhi: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अश्लील और हिंसक कंटेंट दिखाने  के लिए Mood X और Prime Play 18 के जैसे  प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक कर दिया है।

10 एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स भी ब्लॉक कर दिए गए

मिल रही जानकारी के अनुसार देश भर में ओटीटी प्लेटफॉर्म के अलावा, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स भी ब्लॉक कर दिए गए हैं।

Mood x

सरकार इस विषय को लेकर पहले से ही चेतावनी दे रही थी। भले ही सरकार की और से कंटेंट को कंट्रोल करने के लिए कोई कानून नहीं बनाया गया हो, परंतु सरकार का यह सख्त कम अश्लील वह हिंसक कंटेंट दिखाने वाले प्लेटफॉर्म आदि के लिए काफी है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से इन प्लेटफार्म को ब्लॉक कर दिया गया है।

Mood X, Rabbit, Xtramood, Nuefliks, आदि ओटीटी ब्लॉक किए गए

इस मामले में ANI ने X पर इसकी जानकारी देते हुए एक डॉक्यूमेंट साझा की है। जिसमें Yessma, Uncut Adda, X Prime, Neon X VIP, MoodX, Rabbit, Xtramood, Nuefliks, आदि ओटीटी का नाम ब्लॉक किए गए प्लेटफार्म की लिस्ट में शामिल है।

डॉक्यूमेंट के साथ कैप्शन में एनी ने लिखा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कई चेतावनियों के पश्चात अश्लील और अश्लील सामग्री के लिए 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया, सरकार का कहना है कि देशभर में ओटीटी प्लेटफॉर्म की 19 वेबसाइट है 10 एप्स एवं 57 सोशल मीडिया हैंडल्स ब्लॉक किए गए हैं।”

Mood X: ब्लॉक किए गए OTT प्लेटफॉर्म की लिस्ट

Dreams Films
Voovi
Yessma
Uncut Adda
Tri Flicks
X Prime
Neon X VIP
MoodX
Besharams
Hunters
Rabbit
Xtramood
Nuefliks
Mojflix
Hot Shots VIP
Fugi
Chikooflix
Prime Play

न केवल में प्लेटफार्म को ब्लॉक किया गया है, बल्कि धारा 67 एवं 67ए, आईपीसी की धारा 292 और महिलाओं के असली प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1986 की धारा 4 के तहत कार्रवाई करते हुए बैन किया गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: MLC Election: भाजपा ने प्रदीप वर्मा को राज्यसभा के लिए झारखंड से उम्मीदवार बनाया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button