HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Jharkhand Congress कमिटी समन्वय समिति की नियमित मासिक बैठक

Ranchi: आज दिनाँक 7 जून 2022 को झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस (Jharkhand Congress) कमिटी समन्वय समिति की नियमित मासिक बैठक प्रदेश कॉंग्रेस मुख्यालय, रांची में प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर एवं सुखदेव भगत मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

प्रदेश स्तरीय समन्वय समिति की मासिक बैठक में मुख्य रूप से मांडर विधानसभा उपचुनाव 2022, 11 से 14 जून के बीच जिला नव संकल्प कार्यशाला तथा 9 अगस्त 2022 से लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रवार पद यात्रा कार्यक्रम के निमित्त रूट निर्धारण एवं संयोजन पर विचार विमर्श किया गया।

Jharkhand Congress: कार्यक्रमों की समीक्षा व आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा तय करना

बैठक के उपरांत मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह समन्वय समिति की नियमित बैठक थी, इस समिति का जब गठन हुआ था तो झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री अविनाश पांडे जी का स्पष्ट निर्देश था कि हर महीने के प्रथम सप्ताह में बैठक करके संगठन के नियमित चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा व आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा तय करना।

आज की बैठक में विशेषता मांडर विधानसभा उपचुनाव में कंाग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के विजय को सुनिश्चित करने के लिए वार रूम की स्थापना एवं प्रखंड पंचायतों तक सबकी जिम्मेदारी लगानी है उस पर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सभी नेताओं के महत्वपूर्ण एवं सकारात्मक सुझाव मिलें हैं साथ ही साथ 11 से लेकर 14 जून के मध्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम जिलों में नव संकल्प कार्यशाला को सफलता पूर्वक संपन्न करना ताकि उदयपुर नवसंकल्प चिंतन शिविर में लिये गये निर्णयों को प्रभावी तरीके से जिला से लेकर प्रखंड,पंचायत एवं बूथ स्तर तक पहुंचाया जा सके।

Jharkhand Congress: सभी सम्मानित सदस्यों ने एक-एक विषय पर बड़ी ही संजीदगी से अपने सुझावों को रखने का काम किया

आगामी 09 अगस्त से लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रवार पदयात्रा कार्यक्रम को भी प्रभावी तरीके से व्यापक तैयारियों व प्रचार-प्रसार के साथ सफल बनाने का निर्णय लिया गया। श्री ठाकुर ने कहा कि यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण थी कि बैठक में शामिल समन्वय समिति सभी सम्मानित सदस्यों ने एक-एक विषय पर बड़ी ही संजीदगी से अपने सुझावों को रखने का काम किया।

मांडर विधानसभा उपचनुाव के निमित महागठबंधन दलों के नेतृत्व यथा माननीय मुख्यमंत्री एवं राजद नेतृत्व को पूरी ताकत के साथ प्रचार प्रसार में शामिल करने के लिए आग्रह करने का निर्णय लिया गया। ताकि जिस तरह से विगत आमचुनावों के बाद जिनते भी विधानसभाओं में उपचुनाव हुए हैं इस उपचुनाव में भी महागठबंधन जिसको क्षेत्र की जनता ने पूरे पांच वर्ष का जनादेश दिया था आगामी 26 जून को उसपर फिर से प्रभावी जनादेश प्राप्त किया जा सके।

समन्वय समिति के सभी सम्माानित सदस्यों ने इस संबंध में अपने सकारात्मक सुझाव भी दिये

इस अवसर पर कांग्रेस विधायक दल के नेता श्री आलमगीर आलम ने बताया कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री अविनाश पांडे के निर्देशानुसार कांग्रेस कोटे से मंत्रियों एवं विधायकों के पालकत्व के जिलों के समस्याओं के निवारण हेतु संजीदगी से इस बैठक में विचार विमर्श किया गया। समन्वय समिति के सभी सम्माानित सदस्यों ने इस संबंध में अपने सकारात्मक सुझाव भी दिये, जिस पर सहमति बनी संबंध जिलों में आने वाले दिनों में सभी मंत्रियों एवं विधायकों के प्रवास कार्यक्रम निर्धारित किये जाएंगे।

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Sudesh Mahto ने झारखंड में जातीय जनगणना कराने हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button