HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

औसतन हत्या,रेप और अपहरण की 14 घटनाएं प्रतिदिन झारखंड में हो रही हैं- Pratul Shah Deo

CM हेमंत सरकार के कार्यकाल में झारखंड में विधि व्यवस्था की स्थिति भयावह: Pratul Shah Deo

Ranchi: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता Pratul Shah Deo ने आज राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए पूरी विधि व्यवस्था को ध्वस्त बताया।प्रतुल ने कहा की ग्रामीण इलाकों में नक्सलियों का वर्चस्व फिर से स्थापित हो रहा है।

प्रतिदिन ऐसी 14 वारदातें इस राज्य में हो रही हैं: Pratul Shah Deo

शहरी इलाकों में माफिया गिरोह तांडव मचा रहे हैं।बीच में जनता पिस रही है और सरकार कुंभकरण की नींद में सोई है। प्रतुल ने कहा कि एनसीआरबी के डाटा के अनुसार जनवरी 2020 से फरवरी 2023 तक के 38 महीनों में 5225 बेटियों की इज्जत लूटी गई और 5771 लोगों की हत्या कर दी गई और 5007 अपहरण की घटनाएं हुई।प्रतुल ने कहा की अगर हत्या, रेप और अपहरण की घटनाओं को जोड़कर देखें तो प्रतिदिन ऐसी 14 वारदातें इस राज्य में हो रही हैं।

Pratul Shah Deo

इस भयावह स्थिति के लिए जवाबदेही पूर्ण रूप से मुख्यमंत्री की बनती है: Pratul Shah Deo

प्रतुल ने कहा की इस शासनकाल में बेटियां जिंदा जलाई गई, बेटियां फांसी पर लटकाई गई, शहीद के वंशजों की हत्या हुई,नेताओं को टारगेट किया गया।लेकिन मुख्यमंत्री रस्म अदायगी के नाम पर सिर्फ बैठक करते रहे। कभी पुलिस कांस्टेबल को देखकर भागने वाले अपराधी अब पुलिस अधिकारियों पर गोलियां चला रहे हैं।निजी कंपनी के अधिकारी बुलेट प्रूफ वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं।प्रतुल ने कहा की मुख्यमंत्री गृह मंत्री भी हैं।इस भयावह स्थिति के लिए जवाबदेही पूर्ण रूप से उनकी बनती है।

प्रतुल ने कहा कि हेमंत सरकार का स्पीडी ट्रायल के जरिए सजा दिलाने का रिकॉर्ड भी बेहद शर्मसार करने वाला है।उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि वे अविलंब विधि व्यवस्था को दुरुस्त करें वरना एक और बड़ा आंदोलन झेलने को तैयार रहें।

 

 

यह भी पढ़े: वर्तमान सरकार नीति एवं नियोजन में विफल, मुख्यमंत्री सिर्फ अखबार में सुर्खियां बटोरना चाहते हैं- सुदेश महतो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button