रांची: Jharkhand Congress कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी की अध्यक्षता में मोरहाबादी, बापू वाटिका, रांची में मौन सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में पूरे प्रदेश से कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
आज एआईसीसी महासचिव सह झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे जी एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी के निर्देशानुसार रांची के मोराबादी स्थित बापू वाटिका में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय मौन सत्याग्रह में सम्मिलित हुआ ।@avinashpandeinc @INCJharkhand @RajeshThakurINC pic.twitter.com/aVpxhdZAM7
— Nawnit Niraj (@NawnitNirajInc) July 12, 2023
मौन सत्याग्रह कार्यक्रम में विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, उपनेता प्रदीप यादव झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो शहजादा अनवर, मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, प्रदेश उपाध्यक्ष अनादि ब्रह्म, अनवर अंसारी विधायक उमाशाकर अकेला, अंबा प्रसाद, शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व विधायक सुखदेव भगत मन्नान मल्लिक, ममता देवी, योगेंद्र साव, महासचिव अमूल्य निराज खलखो, राकेश सिन्हा, मदन मोहन शर्मा, विनय सिंहा दीपू, अजय नाथ सहदेव, प्रवक्ता डॉक्टर एम तौसीफ़, सतीश पौल
मुजनी गजेंद्र सिंह, मंजूर अंसारी, गुंजन सिंह, केदार पासवान, अभिजीत राज, अमीर हाशमी, जोसाई मार्डी जवाहर महथा, ईश्वर आनंद, मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन रवीन्द्र सिंह, गौ सेवा आयोग के चेयरमैन राजीव रंजन प्रसाद शामिल हुए।
Jharkhand Congress: हमारे नेता राहुल गांधी की सांसद की सदस्यता को खत्म करके उनकी आवाज को दबाना चाहती है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मौन सत्याग्रह कार्यक्रम के उपरांत बापू वाटिका के समीप संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहां की मौन सत्याग्रह के माध्यम से भाजपा की तानाशाही केन्द्र सरकार को करारा जवाब दिया गया है और लगातार इसी तरह से गांधीवादी तरीके से जवाब देते रहेंगे। हमारे नेता राहुल गांधी की सांसद की सदस्यता को खत्म करके उनकी आवाज को दबाना चाहती है।
Jharkhand Congress: मोदी जी की केंद्र सरकार से लोग कितने खुश हैं
केन्द्र सरकार और भाजपा राहुल गांधी को रोकने के लिए जितना भी दम लगा ले उन्हें रोक नही पाएगी राहुल गांधी गरीब मजदूर बेरोजगार युवा और आम जनता से जुड़े हुए मुद्दों को देश की जनता के सामने लाते हैं। राहुल गांधी ने कन्या कुमारी से कश्मीर तक लगभग 4000 किलोमीटर भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चलकर देश की वस्तु स्थिति को जानने की कोशिश किया कि मोदी जी की केंद्र सरकार से लोग कितने खुश हैं।
Jharkhand Congress: 2014 में भाजपा केंद्र में सत्ता में आने के बाद पूरे देश में नफरत का महौल पैदा कर दिया है
जहां से यात्रा गुजर रही थी उस दौरान कही सैकड़ों, कही हजारों की संख्या में छात्र छात्रा, महिला, बेरोजगार युवा एवम आम जनता उनसे मिलकर अपनी समस्या को रखा करते थे मोदी जी की केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश था, और लोगों के अंदर डर का महौल था। 2014 में भाजपा केंद्र में सत्ता में आने के बाद पूरे देश में नफरत का महौल पैदा कर दिया है।
भाई भाई से नफरत कर रहा है एक समुदाय दूसरे समुदाय से नफरत कर रहा है, भाजपा ने देश की गंगा जमुनी तहजीब को खत्म कर दिया देश की लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है जो लोग भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता से नहीं डरते उन्हें संवैधानिक संस्था ईडी सीबीआई आईटी के द्वारा डराया धमकाया जाता है देश की हालत बद से बदतर मोदी जी ने कर दिया है। इन सारे सवालों को राहुल गांधी लगातार उठाते रहते हैं जिससे मोदी जी अमित शाह एवं उनके तमाम नेता डरे हुए रहते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आदरणीय श्री राहुल गांधी जी ने विभिन्न मंचों पर लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अडानी के संबंधो को उजागर करते हुए महंगाई, बेरोजगारी, देश की गिरती अर्थव्यवस्था, बेटियों के साथ अन्याय के खिलाफ सवाल उठाते रहे हैं। श्री राहुल जी के साहसी प्रयास ने प्रधानमंत्री और भाजपा को कुटिल कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हे दोषी ठहराया गया और लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया।
Jharkhand Congress: भाजपा उनके सवालों से डरी रहती है
कांग्रेस विधायक दल के नेता सह मंत्री आलमगीर आलम ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी देश में एक ऐसे नेता है जो लगातार देश के भलाई के लिए आवाज उठाते रहते हैं। भाजपा उनके सवालों से डरी रहती है स भाजपा ने पहले ईडी के माध्यम से राहुल गांधी को एवं उनके परिवार को परेशान करने की कोशिश की लेकिन सत्य की हमेशा जीत होती है ईडी ने उनका या उनके परिवार का कुछ भी नहीं कर पाया स लोकसभा में जब उन्होंने अडानी से संबंधित मोदी जी से सवाल पूछा तो पूरा भाजपा परिवार तिलमिला गया। उनकी आवाज को दबाने के लिए सांसद की सदस्यता को आरोप गठित कर के खत्म करवा दिया।
उसके बावजूद राहुल गांधी मोदी सरकार या भाजपा से डरने वाले नहीं हैं और निडरता के साथ इनका मुकाबला करेंगे पूरे देश के युवा राहुल गांधी के साथ खड़े हैं।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष डॉ कुमार राजा , डॉ राकेश किरण महतो, मुन्ना पासवान संतोष सिंह, उमेश प्रसाद, हरीमोहन मिश्र, बिट्टू पाठक, उदयप्रकाश, नारायण तिवारी ओबेदुल्ला अंसारी, प्रमोद दुबे, चैतु उरांव,ंबरक्कातुल्लाह खान, श्री कुमार सरकार, उदय प्रकाश, दिनेश यादव, भागीरथ पासवान, शैलेंद्र यादव, धनंजय सिंह, आनंद बिहारी दुबे, बिशु हंबराम, रवि मिश्रा, डेबिट तिर्की, सुखेर भगत, महेश राम चन्द्रवंशी, चन्द्र शेखर शुक्ला, शिव कुमार भगत, उज्ज्वल तिवारी, पप्पू अज़हर, अख्तर अली, तौकीर अख्तर, अमरेंद्र सिंह, रामाकांत,
तरीक अनवर, जगदीश साहू सलीम खान निरंजन पासवान, अजय सिंह, शमशेर आलम, विजय सिंह, सलीम खान, रमजान अंसारी, शमशेर आलम धनबाद, वारिश कुरैशी, गौरभ सिंह, विक्की ठाकुर, शैलेंद्र यादव, रविशंकर सिंह, सतीश केडिया, विजय चौबे, सत्यनारायण सिंह, मनोज कुमार, विनोद तिवारी, बलजीत सिंह बेदी, पूर्णिमा सिंह, रखी कौर, अजय शर्मा, महमूद अलीब, अजय सिंह, पिंकी सिंह, सीमा सीता एक्का, पुजा कुमारी, अनीता सिन्हा, संगीता टोप्पो, पार्वती सिंह, भी उपस्थिति थे.