Ranchi: Jharkhand के पश्चिमी सिंहभूम जिले में भाकपा (माओवादी) द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED Blast) में विस्फोट होने से 10 साल के एक लड़के की मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
Jharkhand | A 10-year-old child lost his life in an IED blast in Tonto police station area in Chaibasa. The IED was planted by naxals with the aim to cause damage to security forces: Chaibasa Police
(Pics: Chaibasa Police) pic.twitter.com/Uv6pDsRcoy
— ANI (@ANI) May 19, 2023
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि रेंगराहातु के बंगलासाई टोला का रहने वाला लड़का केंदू के पत्ते तोड़ने के लिए रोलाब्रुपी जेंगागडा जंगल में गया था, तभी माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट हो गया, जिससे लड़के की मौत हो गई।
IED Blast: शव को चाईबासा के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा
उन्होंने कहा कि जिला पुलिस और सीआरपीएफ सहित सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को बरामद किया और चाईबासा के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी ने इस घटना को माओवादियों द्वारा हताशा में की गई कायराना हरकत करार देते हुए कहा कि नक्सल विरोधी अभियान अबाध रूप से जारी है. इस साल जनवरी से अब तक जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में दो बुजुर्ग महिलाओं सहित पांच ग्रामीणों की मौत हो चुकी है।
माओवादियों के द्वारा लगाए गए IED Blast से अब तक कितने लोगों को छति हुई
माओवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आईईडीएस लगाया था क्योंकि जिला पुलिस ने सीआरपीएफ, कोबरा और झारखंड जगुआर के साथ मिलकर इस साल जनवरी से प्रतिबंधित संगठन के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया था। उसके सिर पर एक करोड़, जिले के कोर कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय थे।