Jamtara: जामताड़ा में पुलिस ने बुधवार को करमाटांड थाना क्षेत्र से दस साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी साइबर ठग (Cyber Criminals) करमाटांड थाना क्षेत्र के अलावा देवघर जिले के बुधई थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इस संबंध में एसपी मनोज स्वर्गियारी ने साइबर थाने में प्रेस वार्ता की.
पुलिस अधीक्षक,जामताड़ा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर करमाटॉड़ थाना क्षेत्र में साईबर अपराधियों के विरूद्व छापामारी की गई जिसमें कुल 10 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से 18 मोबाईल, 27 फर्जी सीम, 1/2 @JharkhandPolice @DigDumka pic.twitter.com/7JYXz8jQYC
— JAMTARA POLICE (@jamtarapolice) September 7, 2022
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड थाना क्षेत्र के साइबर थाना प्रभारी अजय पंजीकर, नारायणपुर पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, निरीक्षक विश्वनाथ सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने छापेमारी की. इस दौरान कुल 10 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक साइबर ठग भागने में सफल रहा.
Cyber Criminals: ताराबहल का जाहिद अंसारी भागने में सफल रहा
गिरफ्तार साइबर ठगों में गांव हेठ करमाटांड निवासी सब्बीर अंसारी, रमजान अंसारी, ताहिर अंसारी, प्रमोद कुमार मंडल, योगेश कुमार मंडल, वीरेंद्र कुमार मंडल, संदीप कुमार मंडल, करमाटांड थाना क्षेत्र के गांव ताराबहल के जैकी कुमार मंडल शामिल हैं. वहीं, देवघर जिले के बुढाई थाना क्षेत्र के दरवे गांव के धनराज मंडल और करमाटांड-रिंगोचिंगो गांव के रामकिशुन मंडल को गिरफ्तार किया गया है. ताराबहल का जाहिद अंसारी भागने में सफल रहा।
Cyber Criminals: 94 हजार रुपये नकद, 18 मोबाइल, 27 सिम कार्ड, 2 पासबुक, 5 एटीएम और दो बाइक जब्त
इन सभी के खिलाफ जामताड़ा साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार साइबर ठगों के पास से 94 हजार रुपये नकद, 18 मोबाइल, 27 सिम कार्ड, 2 पासबुक, 5 एटीएम और दो बाइक जब्त की गई हैं. ये सभी साइबर ठग लोगों को फोन कर मैसेज भेजकर, मोबाइल और फर्जी सिम का इस्तेमाल कर बिजली विभाग के आरटीओ अधिकारी व अधिकारी बनकर साइबर ठगी को अंजाम देते थे।
Cyber Criminals: 50 से ज्यादा साइबर ठगों को गिरफ्तार किया जा चुका है
बिजली बिल के नाम पर ठगी करने के आरोप में अब तक 50 से ज्यादा साइबर ठगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मौके पर साइबर डीएसपी मंजरुल होड़ा, साइबर थाना प्रभारी अजय पंजीकर व अन्य मौजूद थे।
करमाटांड थाना क्षेत्र के रिंगोचिंगन गांव से गिरफ्तार रामकिशुन मंडल ने हरियाणा के एक सिपाही से डेढ़ लाख रुपये की ठगी की है. इस संबंध में हरियाणा के रोहतक जिले के भलौठ गांव के फौजी पवन ने आईएमटी थाना संख्या 436-2021 में बिजली बिल के नाम पर ठगी का मामला दर्ज किया है. जिसके कहने पर रोहतक पुलिस जामताड़ा पहुंची और गिरफ्तार को लेने की बात कही.
Cyber Criminals: आईपीसी की धारा 420, 406 के तहत अपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है
साइबर ठगों को उनके साथ हरियाणा भेजा रिमांड पर। आईएमटी थाने के एएसआई सतीश कुमार और यशवंत कुमार ने बताया कि जामताड़ा पुलिस की मदद से साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ आईएमटी थाने में आईपीसी की धारा 420, 406 के तहत अपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़े: NIA की बड़ी कार्रवाई, देश विरोधी गतिविधियों से जुड़े मामले में कई जगह छापेमारी