Ranchi: आज दिनांक शनिवार को अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSU) का प्रतिनिधिमंडल रांची वि० वि० उपाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य से मिलकर कई मांगों को लेकर 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा जिसमें मुख्य मांगे इस प्रकार है:
1. मारवाड़ी महाविद्यालय के बॉयज एवं गर्ल्स सेक्शन में लगभग सभी वॉशरूम में गंदगी वास वेशन एवं पेन टूटा हुआ है, इसे जल्द ठीक करवाई जाए।
2. महाविद्यालय में नियमित रूप से कक्षाओ का संचालन नहीं होता है, जिससे छात्र छात्राओं को परेशानी होती है एवं उनमें असमंजस की स्थिति बनी रहती है।
3. महाविद्यालय के टीआरएल विभाग में बेंच की कमी है जिससे छात्र छात्राओं को कक्षा में बैठने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है टीआरएल विभाग में अभिलंब बेंच की कमी को दूर किया जाए।
4. लाइब्रेरी में न्यू एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत नई पुस्तकें ना के बराबर है, लाइब्रेरी नई पुस्तकें उपलब्ध कराने की कृपा करें।
5. रीडिंग रूम पर आए दिन छात्र-छात्राओं के बैग से मोबाइल और पर्स की चोरी हो जाती है, इसलिए रीडिंग रूम में जल्द सीसीटीवी कैमरा लगाने की कृपा की जाए।
6. महाविद्यालय के कुछ विभाग में ब्लैक बोर्ड टूटा हुआ है, उसे बदलकर नई ब्लैक बोर्ड लगवाई जाए या उसकी मरम्मत करवाई जाए।
7. महाविद्यालय के गर्ल्स सेक्शन के अधिकांश वॉशरूम में पानी नहीं आता है जिससे छात्राओं को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है, वॉशरूम में अभिलंब पानी की व्यवस्था कराई जाए।
8. महाविद्यालय के गर्ल्स सेक्शन में सेनेटरी पैड मशीन लगवाने की व्यवस्था की जाए।
9. महाविद्यालय के गर्ल्स सेक्शन में पीने के पानी की उचित व्यवस्था कराई जाए।
10. महाविद्यालय में जो भी नोटिस जारी होता है उसे नोटिस बोर्ड पर अवश्य लगाया जाए ।
इन मूलभूत समस्याओं से कॉलेज के छात्र छात्राओं की परेशान: Vishal Kumar Yadav
मौके मारवाड़ी कॉलेज के AJSU अध्यक्ष विशाल कुमार यादव ने ज्ञापन सोपते हुए प्राचार्य महोदय को कहा की इन मूलभूत समस्याओं से कॉलेज के छात्र छात्राओं की परेशान है एवं उनमें रोष का माहौल है, आगे उन्होंने कहा निम्नलिखित मांगों का समाधान जल्द से जल्द किया जाए।
मौके पर मौजूद मारवाड़ी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष जमाल गद्दी ने कहा के उपरोक्त सभी मांगों को संवेदनशीलता के साथ विचार कर 15 दिनों के भीतर सकारात्मक पहल पूरी की जाए, अन्यथा अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSU) छात्रहित चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी।
AJSU- जल्द ही सारी समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा: कॉलेज प्राचार्य
वही मौके पर कॉलेज प्राचार्य ने आजसू के सदस्यों को पूरा भरोसा दिलाया की जल्द ही सारी समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से: राहुल तिवारी,अभिषेक शुक्ला, जमाल गद्दी, विशाल कुमार यादव, अनमोल कुमार, साहिल कुमार, विशाल कुमार गुप्ता, नेहा कुमारी, नैतिक कुमार सिंह, मयंक कुमार सिंह, के अलावा अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के कई सदस्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े: BJYM के द्वारा अटल डिबेट क्लब प्रतियोगिता सम्पन्न