HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

हेमंत सरकार में भाजपा कार्यकर्ता अपराधियों के निशाने पर: Deepak Prakash

अपराधियों को राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त

Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद Deepak Prakash ने आज राज्य सरकार पर हमला बोला। श्री प्रकाश भाजपा ओबीसी मोर्चा के रांची ग्रामीण जिला मंत्री चतुर साहू पर आज नकाब पोश अपराधी के द्वारा किए गए कातिलामा हमला के बाद बोल रहे थे।

श्री प्रकाश ने अस्पताल पहुंचकर गोली से घायल चतुर साहू से मुलाकात की,उनका कुशल क्षेम जाना एवम घटना की जानकारी ली।

मुलाकात करने वालों में सांसद संजय सेठ,भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो भी शामिल थे: Deepak Prakash

Deepak Prakash ने कहा कि जबसे हेमंत सरकार बनी है लगातार अपराधियों के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा। पिछले तीन वर्षों में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है।

श्री प्रकाश ने कहा जिसप्रकर से हत्या के आरोपी अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं,उनकी गिरफ्तारी नहीं होती,कारवाई नही होती उससे स्पष्ट झलकता है कि अपराधियों को राज्य सत्ता एवम सत्ताधारी गठबंधन के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है।

Deepak Prakash

हेमंत सरकार आदिवासी ,मूलवासी,में दलित,आदिवासी , पिछड़ों के विकास का ढोल पीटती है: Deepak Prakash

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की टारगेटेड हत्या हो रही। क्योंकि भाजपा के कार्यकर्ता लगातार राज्य सरकार के खिलाफ मुखर हैं,नाकामियों को जनता के बीच उजागर कर रहे हैं। हेमंत सरकार आदिवासी ,मूलवासी,में दलित,आदिवासी , पिछड़ों के विकास का ढोल पीटती है जबकि इस समाज के लोग लगातार अपराधियों निशाने पर हैं ।

Deepak Prakash ने कहा कि राज्य की सवा तीन करोड़ जनता आज राज्य सरकार से ऊब चुकी है और जल्द निजात चाहती है।
श्री प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार घटना में शामिल अपराधी को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी कारवाई करे। अन्यथा भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर जोरदार आंदोलन केलिए बाध्य होंगे।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: क्या है Jharkhand सरकार का स्थानीय निति को लेकर प्लान?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button