केरेडारी/बड़कागांव- स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) के द्वारा की गई पहल रंग लाई है, बड़कागांव एवं केरेडारी प्रखंड क्षेत्र में कुल 14 नए चापाकल विभिन्न क्षेत्रों में लगेंगे।
5-5 चापाकल लगवाने की मांग भी विधायक Amba Prasad द्वारा की गई थी
विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा लगातार विभिन्न जिला स्तरीय बैठकों में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए मांग की जाती रही है एवं कई बार विभाग के अधिकारियों से मिलकर नए चापाकल लगवाने की मांग किए जाने एवं बजट सत्र के दौरान प्रत्येक पंचायतों में 5-5 चापाकल लगवाने की मांग भी विधायक अंबा प्रसाद द्वारा की गई थी।
इसी कड़ी में जिला योजना अनाबध्द निधि से पेयजल व्यवस्था से संबंधित योजना के तकनीकी स्वीकृति मॉडल मानक प्राककलन प्रति चापानल 85231/- रुपए की दर से करने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
Amba Prasad: इन स्थानों पर लगेगा नया चापानल-
विधायक ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के हेवई पंचायत के ग्राम हरला में पैक्स भवन के सामने, ग्राम हरला में रविदास मोहल्ला पीपल पेड़ के सामने, गरी कला में अख्तर हुसैन पिता स्वर्गीय शफी मियां के घर के सामने, केरेडारी में भोला भुइयां पिता स्वर्गीय कैलाश भुईयां के घर के सामने, कंडाबेर पंचायत के ग्राम पतरा खुर्द में रामनवमी मेला टांड़ में, बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के सिरमा में रफत जहां, पति आफताब आलम के घर के सामने,
चोपदार बलिया में मोहम्मद इस्लाम पिता मोहम्मद सफी के घर के सामने व फरीदा खातुन पति स्व0 शमीम अख्तर के घर के सामने, आंगो पंचायत के ग्राम ऊरेज में विनोद लोहार पिता राम सुंदर लोहार के घर के सामने, ग्राम ढेंगा में सोहर महतो पिता वीरपाल महतो घर के सामने, गरसुलला पंचायत के ग्राम चानो में नंदकिशोर गंजू पिता कैलाश गंजू के घर के सामने, ग्राम नापोकला में शराज अंसारी पिता स्वर्गीय रज्जाक अंसारी के घर के सामने, कांडतरी पंचायत ग्राम सोनपुरा में गणेश दांगी पिता भीखू दांगी के घर के सामने एवं नापोकला में काली मंदिर के सामने ज्योति देवी के घर के समीप चापाकल लगेगा।
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे