
Ranchi: माननीय राज्यपाल श्री CP Radhakrishnan ने आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हरमू, राँची स्थित पंच मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की तथा समस्त राज्यवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने उपस्थित लोगों सहित सभी प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी।
माननीय राज्यपाल श्री सी०पी० राधाकृष्णन ने आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हरमू, राँची स्थित पंच मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की तथा समस्त राज्यवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने उपस्थित लोगों सहित सभी प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/bGq11vNDDH
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) February 18, 2023
यह भी पढ़े: क्या है Jharkhand सरकार का स्थानीय निति को लेकर प्लान?