HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Ranchi के मोरहाबादी मैदान में चल रहे राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव में लोगों की उमड़ रही भीड़

मेला में झारखंड माटी कला बोर्ड द्वारा शिल्पकारों को किया जा रहा है प्रोत्सहित

Ranchi: राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रहे राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव 2024-25 के 14वें दिन आज ठंड होने के बावजूद 20 हजार लोगों ने मेले का आनंद लिया।

जैसे-जैसे महोत्सव के समापन की तिथि निकट आ रही है, वैसे-वैसे महोत्सव में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है।

मेले में झारखंड माटी कला बोर्ड द्वारा शिल्पकारों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से उन्हें खादी मेले में स्टॉल मुहैया कराया गया है ताकि प्रशिक्षण प्राप्त शिल्पकार अपने उत्पादों की बिक्री कर सके।शिल्पकारों ने बताया कि उनके स्टॉल में 50 रूपए से 500 रूपए तक के माटी से बने उत्पाद हैं।जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं माटी से बने थरमस, कप,प्लेट और मैजिक दीपक लोगों को खूब लुभा रहें हैं ।

Ranchi

वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर ब्लड शुगर और बीपी की मुफ्त जांच की जा रही है ,यहां फर्स्ट एड की भी व्यवस्था है। यहां लोगों को टीवी के लक्षणों के बारे में बताया जा रहा है और उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है।

महोत्सव में गुरुवार को कला एवं संस्कृति विभाग के द्वारा मेले में श्री विश्वदेव महतो एवं दल, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर- नटुवा नृत्य एवं श्रीमती जैनब जुबिन एवं दल राँची द्वारा हिन्दी गायन की प्रस्तुती की गई।

बच्चों के लिए आयोजित पॉपिंग बैलुन एवं सोलो डांस प्रतियोगिता में पांच से नौ आयु वर्ग में प्रथम स्थान आशी, द्वितीय स्थान शाक्षी एवं तृतीय स्थान स्वेच्छा दता ने प्राप्त किया। ग्रुप बी, दस से चौदह आयु वर्ग में आद्या प्रथम स्थान, द्वितीय लावण्या एवं तृतीय जशित रंजन को मिला।

Ranchi

कल दिनांक 03.01.2025 को कला एवं संस्कृति विभाग के द्वारा श्री मलय कुमार साहू एवं टीम, सरायकेला-खरसांवा सरायकेला छऊ नृत्य एवं श्री रमण कुमार मिश्रा एवं दल, रॉची भजन एवं गजल गायन की प्रस्तुती की जायेगी।

बच्चों के लिए पांच से नौ आयु वर्ग तथा दस से चौदह आयु वर्ग के लिए फेस पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिन बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेना है, महोत्सव परिसर में आकर वे प्रातः 11.00 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं ।

महोत्सव परिसर में चलंत एटीएम की व्यवस्था की गई है। आज महोत्सव में खादी एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों के साथ-साथ अन्य सामग्रियों की खूब बिक्री हुई ।

 

 

 

 

यह भी पढ़े: पटना के नए एसएसपी बने Awkash Kumar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button