Ranchi: झारखंड में ED ने एक बार फिर हलचल उत्पन्न कर दी है. ईडी के निशाने पर इस बार ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम है.
#Ranchi: बीरेंद्र कुमार राम के 24 ठिकानों पर ईडी ने की
छापेमारी@dir_ed #JharkhandNews #NewsStateBiharJharkhand pic.twitter.com/DOM3RKIdvt— News State Bihar Jharkhand (@NewsStateBihar) February 21, 2023
ED की जांच बिरेंद्र राम के लगभग 24 ठिकानों पर होने की बात सामने आ रही है
ईडी की जांच की बात बिरेंद्र राम के लगभग 24 ठिकानों पर होने की बात सामने आ रही है. जिसमें जमशेदपुर, दिल्ली, रांची, हरियाणा, बिहार के सिवान एवं पटना में ईडी वीरेंद्र राम के ठिकानों पर कागजात खंगाल रही है.
परिवार के बच्चों को विद्यालय जाने पर भी रोक लगाई गई
खबर के अनुसार वीरेंद्र राम रांची के अशोक नगर में स्थित आवास पर रेंट पर रहते हैं. ED की टीम ने सुबह 6:30 बजे के करीब अशोक नगर के 4 नंबर रोड स्थित 447 नंबर मकान में पहुंची. कैंपस में दूसरे चार और रेंटर भी रहते हैं. किसी भी व्यक्ति को बीरेंद्र राम के आवास से बाहर जाने नहीं दिया गया है. यहां तक की परिवार के बच्चों को विद्यालय जाने पर भी रोक लगाई गई.
2019 में जमशेदपुर में दो करोड़ 43 लाख नगद बरामद हुई थी
ज्ञात हो कि बीरेंद्र राम अक्सर चर्चा में रहते हैं. इससे पूर्व 2019 में जमशेदपुर में दो करोड़ 43 लाख नगद बरामद होने के पश्चात से उनका नाम सामने आया था. इसके साथ ही बीरेंद्र राम के संबंध राजनीतिक दलों से रहे हैं. 2019 में प्रदेश की एक क्षेत्रीय पार्टी की टिकट पर उनकी पत्नी के चुनाव लड़ने की चर्चा विधानसभा चुनाव में हुई थी.
ग्रामीण विकास विभाग के अभियंता रहते हुए उन पर अवैध कमाई का आरोप लगता रहा है. बीरेंद्र राम के खिलाफ मुख्य अभियंता बनने के पूर्व भी जबरदस्त तरीके से लाबिंग हुई थी. वही वह कुर्सी पाने में भी सफल रहे. बीरेंद्र राम के खिलाफ एसीबी जांच भी लंबित है.