HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

CM SOREN ने हजारीबाग के पीडब्ल्यूडी चौक पर स्थापित सिदो-कान्हू की प्रतिमा का अनावरण किया

कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने किया संबोधित

हजारीबाग: हूल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन (CM SOREN) ने हजारीबाग के पीडब्ल्यूडी चौक में स्थापित नवनिर्मित सिदो-कान्हू की प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए आदिवासी समाज के साथ-साथ सभी वर्गों के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गरीब, शोषित, हर वर्ग- समुदाय के हक और अस्मिता की लड़ाई को लेकर अमर वीर शहीद सिदो-कान्हु, चांद भैरव के योगदानों को राज्य एवं देश हमेशा याद रखेगा।

CM SOREN: पीडब्ल्यूडी चौक अब सिदो-कान्हू चौक के नाम से जाना जाएगा

मुख्यमंत्री आज शहीद सिदो-कान्हू की जन्मस्थली साहिबगंज के भोगनाडीह से सीधे हजारीबाग पहुंचे, भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में आए लोगो से मिले एवं सिदो-कान्हू की प्रतीमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीडब्ल्यूडी चौक अब सिदो-कान्हू चौक के नाम से जाना जाएगा।

कार्यक्रम में हजारीबाग सदर विधायक श्री मनीष जायसवाल, बरकट्ठा विधायक श्री अमित यादव, बरही विधायक श्री उमा शंकर अकेला, बड़कागांव विधायक सुश्री अंबा प्रसाद, आयुक्त, डीआईजी, डीडीसी, पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने आज के इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में सफल हुए सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दीं

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो ने मुलाकात की। भेंट-वार्ता के क्रम में मुख्यमंत्री को शिक्षा मंत्री ने अवगत कराया कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आज इंटरमीडिएट के संकाय कॉमर्स एवं आर्ट्स 2022 परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए हैं।

CM SOREN

राज्य गठन के बाद पहला ऐसा मौका है जब इंटर के संकाय कॉमर्स में 92.75% एवं संकाय आर्ट्स में 97.43% विद्यार्थियों ने सफलता पायी है। मौके पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है। मुख्यमंत्री ने आज के इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में सफल हुए सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दीं।

 

 

 

यह भी पढ़े: केसीसी बना किसानों के लिए वरदान, खेती की राह हुई आसान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button