HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

मंत्री Banna Gupta की अध्यक्षता में मानगो फ्लाई ओवर कार्य प्रगति की हुई समीक्षा

टाटा स्टील और आरसीडी जिला प्रशासन के साथ करेगी जॉइंट सर्वे,सेंट्रल बर्ज की होगी समीक्षा, 15 दिनों में सर्वे होगा पूरा

Jamshedpur: स्थानीय परिसदन में मंत्री Banna Gupta की अध्यक्षता में आरसीडी के वरीय अधिकारियों, टाटा स्टील, जुस्को और जिला प्रशासन के साथ मानगो फ्लाई ओवर निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गई!

जिला प्रशासन और आरसीडी की टीम संयुक्त रूप से 15 दिनों में जॉइंट रूप से सर्वे का काम पूरा कर जो रिपोर्ट देगा: Banna Gupta

बैठक में डिजाइन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें सभी पक्ष ने सैधान्तिक रूप से सहमति दी लेकिन कुछ पॉइंट्स पर जो कमी पाई गई उसे लेकर तय किया गया कि टाटा स्टील , जिला प्रशासन और आरसीडी की टीम संयुक्त रूप से 15 दिनों में जॉइंट रूप से सर्वे का काम पूरा कर जो रिपोर्ट देगा उसके अनुसार जरूरत हुआ तो डिजाइन में आंशिक रूप से बदलाव किया जायेगा नहीं जरूरत हुआ तो उसे आगे कार्ययोजना के लिए अग्रसरित किया जायेगा!

बैठक के दौरान चर्चा हुई कि फ्लाई ओवर निर्माण के लिए कुछ नए स्थानों पर भी सोईल टेस्टिंग का कार्य पूरा कर लिया जायेगा, साथ ही विभिन्न स्थानों पर टू लेन सर्विस, फोरलेन सर्विस के वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विस्तृत विचार किया गया!

3 महीने के भीतर फ्लाई ओवर निर्माण का कार्य शुरू होगा: Banna Gupta

इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि किसी भी बड़े कार्य को धरातल पर उतरने के लिए थोड़ा समय लगता है, लेकिन इस समय का सदुपयोग हो इसके लिए लगातार हम समीक्षा कर रहे है, हर बाधा विघ्न को पार करते हुए 3 महीने के भीतर फ्लाई ओवर निर्माण का कार्य शुरू होगा ऐसा हमें विश्वास है!लेकिन जनता की सुविधा के लिए हम सभी पुरे संवेदनशीलता के साथ इस कार्य को पूर्ण करने में लगे हुए है!

इस बैठक में आरसीडी के सीडीओ, टाटा स्टील के प्रणय सिन्हा, अमित सिंह जुस्को के ऋतुराज सिन्हा, कैप्टन धनंजय मिश्रा, ADM लॉ एन्ड ऑर्डर, जमशेदपुर अशेष के कार्यपालक पदाधिकारी और मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित रहे!

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: BJYM के द्वारा अटल डिबेट क्लब प्रतियोगिता सम्पन्न

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button