भाजपा छोड़ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (JMM) में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। विगत एक माह में सैकड़ों भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा है।
आज आवास में माननीय सांसद आदरणीय श्री @pappuyadavjapl भैया जी से मुलाकात हुई और विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। pic.twitter.com/6RLLZbNpR3
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 6, 2024
बुधवार को भी कांके रोड में हेमन्त सोरेन के समक्ष संथाल परगना के बरहेट से भाजपा नेता श्सिमोन मालतो ने अपने समर्थकों के साथ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा परिवार का दामन थामा। मुख्यमंत्री ने सभी नए सदस्यों का स्वागत गर्मजोशी से किया। हेमन्त सोरेन ने कहा झामुमो परिवार में नए सदस्यों के आने से परिवार को और मज़बूती मिली है। JMM सभी का स्वागत करता है ।
वहीं दूसरी ओर हेमन्त सोरेन से सांसद पप्पू यादव ने मुलाक़ात की। दोनों के बीच झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। पप्पू यादव ने कहा झारखण्ड में फिर से गठबंधन के लोग सरकार बनायेंगे।