HeadlinesJharkhand

बूस्टर डोज : बिहार में फ्री और झारखंड में 375 रुपये कीमत, झारखंड के 20 जिलों में किसी ने भी नहीं लिया शुल्क वाला टीका

बीते 20 दिनों से राज्य में अपने खर्च पर 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को बूस्टर डोज देने की प्रक्रिया निजी केंद्रों के माध्यम से शुरू है, लेकिन 20 दिनों में 20 जिलों में किसी ने भी टीका नहीं लिया।

बीते 20 दिनों से राज्य में अपने खर्च पर 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को बूस्टर डोज देने की प्रक्रिया निजी केंद्रों के माध्यम से शुरू है, लेकिन 20 दिनों में 20 जिलों में किसी ने भी टीका नहीं लिया।

बता दें कि बीते 20 दिनों से राज्य में अपने खर्च पर 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को बूस्टर डोज देने की प्रक्रिया निजी केंद्रों के माध्यम से शुरू है, लेकिन बीते 20 दिनों में राज्य के 20 जिलों में एक भी व्यक्ति ने अपने खर्च पर बूस्टर डोज नहीं ली है। यह भी बता दें कि झारखंड में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर व 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ही बूस्टर डोज की मुफ्त व्यवस्था है। शेष को बूस्टर डोज के लिए भुगतान करना पड़ता है।

बूस्टर डोज के देने पड़ रहे 375 रुपये

पड़ोसी राज्य बिहार में 10 दिन पहले कैबिनेट ने 18 से 59 वर्ष के लोगों को मुफ्त बूस्टर डोज देने का फैसला लिया है। इसके लिए बिहार कैबिनेट ने कुल 1314.15 करोड़ खर्च करने की स्वीकृति दे दी है। फिलहाल 583.43 करोड़ रुपये बिहार आकस्मिकता निधि से खर्च किए जाने की मंजूरी दे दी गई है। इसके बाद से बिहार में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को मुफ्त बूस्टर डोज दी जा रही है, लेकिन झारखंड में 18-59 आयुवर्ग के लिए निजी केंद्रों पर बूस्टर डोज की व्यवस्था है। इसके लिए 375 रुपये (सेवा शुल्क के साथ) शुल्क का भुगतान करना पड़ता है।

2.8 करोड़ लोगों में से मात्र 7200 लोगों ने ली है बूस्टर डोज

झारखंड में 18 से 44 वर्ष के 1,57,34,636 और 45 से 59 साल के 51,55,113 लोगों को बूस्टर डोज दी जानी है, लेकिन इसके लिए सरकार की ओर से फ्री टीकाकरण की व्यवस्था नहीं की गयी है। यानी 18 वर्ष 59 वर्ष के कुल 2 करोड़ 8 लाख, 89 हजार 749 लोगों को अपने खर्च पर (पेड) बूस्टर डोज लेनी है। अभी तक सिर्फ 7200 लोगों ने बूस्टर डोज ली है। इनमें सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम में 3817, रांची में 1538, धनबाद में 1464 व रामगढ़ में 362 लोगों ने बूस्टर डोज ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button