Ranchi: AICC (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के संसद सदस्यता रद्द किये जाने पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी लगातार सड़कों पर उतर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा हेतु आंदोलन कर रही है।
आज@INCIndia के महासचिव सह @INCJharkhand प्रभारी आदरणीय श्री @avinashpandeinc जी के मार्गदर्शन में लोकतंत्र बचाओ जन जागरण कार्यक्रम के संकल्प बैठक में शामिल मंत्रीगण,वरिष्ठ नेतागण,महासचिव,सचिव, अग्रणी संगठन/विभाग के अध्यक्ष,ज़िलाध्यक्ष साथियों के साथ आंदोलन की रणनीति पर चर्चा हुई। pic.twitter.com/eO2O8sqTaK
— Rajesh Thakur (@RajeshThakurINC) March 27, 2023
इसी कड़ी में आज प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक पुराना विधानसभा सभागार में अपराह्न 02 बजे से आहूत की गई । बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे मौजूद रहे।
Congress: अविनाश पांडे ने कहा कि पूरे देश में राजनीति गतिरोध जारी है
बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि पूरे देश में राजनीति गतिरोध जारी है। लोकतंत्र की हत्या लगातार की जा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की गलत नीतियों के विरोध महंगाई, बेरोजगारी, देश की गिरती अर्थव्यवस्था, किसान, जैसे मुद्दे पर राहुल गांधी ने लगातार आवाज उठाते रहे।
Congress: सरकार अपने दामन को बचाने के लिए 24 घंटे के अंदर राहुल जी की सदस्यता रद्द कर दी गई
अभी जिस प्रकार अड़ानी के बढ़ते पूंजीवाद पर सवाल खड़ा किया उन्होंने 20 हजार करोड़ के भ्रष्ट्राचार का मामला उठाया, इससे देश की सरकार डर गई और यही कारण है कि 2019 के मामलों को 09 दिनों के अंदर सक्रिय कर कर्नाटक की घटना को गुजरात में सिफ्ट कर दिया गया और इसी मामले में हाईकोर्ट में स्टे पीटिशन दिया गया जब अड़ानी का मामला आमजन मानस के बीच पहुंचा सरकार घिरी, भ्रष्ट्राचार की आंच सरकार की दामन पर लगी तो अपने दामन को बचाने के लिए 24 घंटे के अंदर राहुल जी की सदस्यता रद्द कर दी गई। उन्होंने कहा कि आज देश में सरकार के खिलाफ जो भी बोल रहे हैं उनके दरवाजे पर ईडी सीबीआई पहुंच रही है। राहुल गांधी को सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा था।
Congress: भाजपा का विरोध करने वाला हर वर्ग आज प्रताडित है दुखी है
बैठक को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी की लड़ाई हम हर कीमत पर जारी रखेंगे। भाजपा का विरोध करने वाला हर वर्ग आज प्रताडित है दुखी है लेकिन हमने संविधान और लोकतंत्र दिया है तो हम इसकी रक्षा भी करेंगे चाहे इसके लिए हमें कोई भी कुर्बानी क्यों नहीं देनी पड़े। इस संबंध में सभी जिलाध्यक्षों को यह निर्देश दिया गया है कि 03 अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्रखंड से जिला स्तर तक नुक्कड सभा आयोजित केन्द्र सरकार की विफलताओं को जनमानस के बीच लेजान का काम करें।
Congress: राज्य में सरकार को अवस्थिर करने का प्रयास केन्द्र के द्वारा किया जा रहा है
कांग्रेस नेता विधायक दल आलमगीर आलम ने कहा कि हर उस राज्य में सरकार को अवस्थिर करने का प्रयास केन्द्र के द्वारा किया जा रहा है। जिस राज्य में गैर भाजपाई दल के शासन चल रहे है। उन्होंने कहा कि हम न्यायापालिका सम्मान करते हैं लेकिन लोकसभा सचिवालय ने जिस हडबडी में राहुल जी की सदस्यता रदद करने का निर्णय लिया वो समक्ष से परे है।
संकल्प बैठक में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, कार्यकारी अध्यक्ष बन्धु तिर्की, शाहजादा अनवर, जलेश्वर महतो, केशव महतो कमलेश ने भी संबोधित किया।
Congress: बैठका का संचालन प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो ने की
संकल्प बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सुलतान अहमद, भीम कुमार, महासचिव राकेश सिन्हा, मदन मोहन शर्मा, विनय सिन्हा दीपू, सुरेन्द्र सिंह, रविन्द्र कुमार वर्मा, तनवीर आलम, जवाहर महथा, अजय नााथ शाहदेव, कुमार गौरव, स्वेता सिंह, शिव कुमार भगत, परविन्द्र ंिसंह, बलजीत सिंह बेदी, रंजन बोयपाई, बिनोद कुशवाहा, विजय कुमार चौबे, सुरेश बैठा, मदन महतो, विजय सिंह, प्रवक्ता डॉ एम तौसीफ, जिलाध्यक्ष-कुमार राजा,
राकेश किरण महतो, सुखेर भगत, शकील अहमद अंसारी, चैतू उरांव, डेविड तिर्की, रवि मिश्रा, शैलेन्द्र कुमार यादव, प्रमोद कुमार दूबे, संतोष कुमार सिंह, भागीरथ पासवान, जैश रंजन पाठक, औबेदुल्लाह हक अंसारी, मुनेश्वर उरांव, आनंद बिहारी दूबे, विशू हेमरम, धर्ममेन्द्र सोनकार, अमित राय, हरी मोहन मिश्रा, वरिेष्ठा नेता-अशोक चौधरी, रवीन्द्र सिंह, शमशेर आलम, रमा खलखो, अग्रणी मोर्चा-गजेन्द्र सिंह, गुंजन सिंह, नेली नाथन, केदार पासवान,
जयशंकर पाठक, भानू प्रताप बडाइक, सचिव-अमरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, ईश्वर आनंद, सीपी संतन, महेन्द्र मिश्रा, पीटर मुंडू, शमशेर आलम, रामाकांत, कमल ठाकुर, सुरेश धारी राम, लक्ष्मीनारायण तिवारी, शहबाज अहमद, निजाम अंसारी, मनोज सहाय पिंकू, राकेश तिवारी, रौशन बरवा, पप्पू पासवान, देबू चटर्जी, प्रमोद सिंह, बैलेश तिर्की, रमेश चीनी, पिंकी सिंह, पुर्णिमा पांडे आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे