
Jamshedpur में विधायक प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू पर 10 जुलाई को हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
दिनांक 10.07.25 को बिष्टुपुर थाना अन्तर्गत खाओ गली के समीप एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल करने के मामले का उद्भेदन करते हुए कांड में संलिप्त तीन अपराधकर्मी को कांड में प्रयुक्त 01पिस्टल, 03गोली एवं 01मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया । @JharkhandPolice pic.twitter.com/eXENnlThSA
— Jamshedpur Police (@Jsr_police) July 12, 2025
चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि पर हुए इस हमले के पीछे 2022 में हुए कमलदेव गिरी हत्याकांड की पुरानी रंजिश सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Jamshedpur Crime: बिष्टुपुर के खाओ गली में हुआ था हमला
घटना 10 जुलाई की रात बिष्टुपुर स्थित खाओ गली में घटी, जहां समरेश सिंह किसी काम से आए थे। तभी बाइक सवार हमलावरों ने उन पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए। 11 जुलाई को बिष्टुपुर थाने में FIR दर्ज की गई। इस हमले के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी।
Jamshedpur Crime: एसआईटी ने खोला पूरा मामला
पुलिस की ओर से डीएसपी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। जांच के दौरान CCTV फुटेज, तकनीकी सर्विलांस और खुफिया इनपुट के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
-
बादल कुमार प्रसाद उर्फ काला
-
पवन कुमार
-
मोहम्मद वाजिद उर्फ बबलू
इनके पास से सेमी-ऑटोमेटिक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की गई है।
Jamshedpur Crime: आपराधिक इतिहास भी आया सामने
एसएसपी पीयूष पांडे ने बताया कि तीनों आरोपी पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रह चुके हैं और इनके खिलाफ कई थानों में केस दर्ज हैं। पुलिस अब इनके नेटवर्क में शामिल अन्य सहयोगियों की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़े: हूल दिवस पर हथियारों के साथ पकड़े गए संदिग्धों को लेकर गरमाई Jharkhand की राजनीति



