Patna: Samir Mahaseth: पटना के जेठुली में हुई गोलीकांड की घटना ने नीतीश कुमार सरकार पर एक बड़ा प्रश्न खड़ा कर दिया है. नदी थाना इलाके के जेठुली में हुई हिंसक घटना में अब तक 3 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
#Patna-राज्य में हुई हिंसा पर राज्य मंत्री समीर महासेठ का बयान,कहा- “केंद्र ने युवाओं को 2 करोड़ रोज़गार नहीं दिया, इसलिए वे हिंसा कर रहे हैं” #BIhar @samirmahaseth_ #Samirmahaseth pic.twitter.com/lhTo0vrNu4
— News Times Today (@News_TimesToday) February 21, 2023
बीते 2 दिनों के चलते फायरिंग, पथराव एवं आगजनी की घटना से क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. वहीं मंत्री समीर महासेठ आपसी वर्चस्व को लेकर हुई इस घटना का कारण बेरोजगारी एवं महंगाई को बता रहे हैं.
Samir Mahaseth: बेरोजगारी की वजह से जनता आक्रोशित है
मंगलवार को बिहार के उद्योग मंत्री का यह अजीबोगरीब बयान सामने आया है. जो मंत्री ने कहा कि जेठुली में हुई हिंसा को लेकर लोगों में अत्यधिक आक्रोश है. सरकार की ओर से रोजगार देने की नीति है. यदि केंद्र की ओर से बिहार में दो करोड़ रोजगार दिया जाता है तो इस प्रकार के घटना नहीं होती. बेरोजगारी की वजह से जनता आक्रोशित है. उद्योग मंत्री ने आगे बताया कि सभी का रोजगार घट रहा है. अतः महंगाई बढ़ रही है.
Samir Mahaseth: जो दोषी होंगे उन्हें 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा
उद्योग मंत्री ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर बताया कि जो दोषी होंगे उन्हें 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सभी अपराधियों की गिरफ्तारी होगी नहीं तो उन्हें बिहार छोड़ना पड़ेगा. समीन महासेठ ने बताया कि डीजीपी के नेतृत्व में कानून अपना शिकंजा कसकर गलत करने वाले लोगों को सबक सिखाएंगे ताकि वे भविष्य में ऐसी गलती ना करें.
Samir Mahaseth: केंद्र की ओर से बेरोजगारी एवं महंगाई बढ़ रही है, इसीलिए अपराध भी हो रहे हैं
यदि देखा जाए तो यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि बिहार के उद्योग मंत्री समीन महासेठ मैं प्रदेश सरकार के ऊपर से ही नाकामी का बोझ यह कहकर उतारने का प्रयास किया है कि केंद्र की ओर से बेरोजगारी एवं महंगाई बढ़ रही है, इसीलिए अपराध भी हो रहे हैं.
यह भी पढ़े: क्या है Jharkhand सरकार का स्थानीय निति को लेकर प्लान?