Hazaribagh: हजारीबाग जिला अंर्तगत चलकुसा थाना स्थित जमसोती गांव की निवासी Karina Kumari उम्र 10 वर्ष का अचानक दाया पैर और हाथ काम करना बंद कर दिया। इलाज हेतु उसकी मां रिम्स, रांची लेकर गई एवं भर्ती कराई।
माननीय मंत्री श्री @ChampaiSoren , @BannaGupta76 जी का धन्यवाद..
साथ ही डॉक्टर @drvknarayan जी को धन्यवाद , जिन्होंने स्वयं बच्ची को बेहतर इलाज के लिए ध्यान रखें है। करीना कुमारी जल्द स्वस्थ हो कर अपनो के बीच होगी यही कामना है।@HemantSorenJMM @JharkhandCMO https://t.co/IlL1MN4d5a pic.twitter.com/xra9Ps5noH— Brahmdeo Paswan (@iBrahmdeoPaswan) April 21, 2023
Karina Kumari की राशन कार्ड में नाम नहीं होने के कारण जांच में ज्यादा खर्च हो रहे थे,
राशन कार्ड में बच्ची का नाम नहीं होने के कारण जांच में ज्यादा खर्च हो रहे थे, जिसे उसकी मां वहन करने में सक्षम नहीं थी। करीना की चार बहने हैं। पिता का 2 वर्ष पहले ही देहांत हो चुका है। कल सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार हजारीबाग से मुझे बच्ची के बीमारी एवं परिवार के आर्थिक तंगी से इलाज कराने में हो रही परेशानी से अवगत कराया। हमारे ट्वीट के बाद माननीय मंत्री जी ने मामले को संज्ञान लिया।
अभी इलाज जारी है। डॉक्टर ने जानकारी दी है कि यह एक ट्रांसवर्स माईलाइटिस का केस है, जिसमें शरीर का कोई भाग काम करना बंद कर देता है। वे लोग बेहतर प्रयास कर रहे हैं।
करीना कुमारी जल्द स्वस्थ हो कर अपनो के बीच होगी यही कामना करता हूं।
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे