Ranchi: आज दिनांक 17/02/2023 को अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSU) के सदस्यों डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय आजसू के ऋत्विक राज नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर में “खोया– पाया बूथ” (LOST & FOUND BOOTH) के निर्माण की मांग को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा।
AJSU: विश्वविद्यालय में कहीं भी “खोया– पाया बूथ” नहीं है जिससे विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को काफी परेशानी होती हैं
मौके पर आजसू नेत्री नेहा सिंह ने कहा की विश्वविद्यालय में रोज हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं शिक्षण ग्रहण करने आते हैं और अक्सर ऐसा होता है कि किसी विद्यार्थी का मोबाइल, बैग, किताबें इत्यादि कहीं गुम हो जाते हैं, और उन्हें उनका सामान दोबारा नहीं मिल पाता है, जिसका मुख्य कारण यह है कि विश्वविद्यालय में कहीं भी “खोया– पाया बूथ” (LOST & FOUND BOOTH) नहीं है जिससे विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को काफी परेशानी होती हैं।
इसके निर्माण के बाद अगर किसी विद्यार्थी का कोई भी सामान गुम हो जाता हैं तो वह कंप्लेन कर सकता है और वही दूसरे विद्यार्थी को वो सामान मिल जाता है तो वह उस सामान को “खोया– पाया बूथ” (LOST & FOUND BOOTH) में जमा कर सकता है, जिससे जिस विद्यार्थी सामान गुम हो जाता है उसे उसका सामान आसानी से मिल जाएगा।
AJSU: जल्द निर्माण किया जाए ताकि इसका लाभ यहां के छात्र छात्राओं को मिल सके
स्वाति सिन्हा ने आगे कहा की अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) छात्रहित में जल्द से जल्द विश्वविद्यालय परिसर में “खोया– पाया बूथ” (LOST & FOUND BOOTH) का निर्माण किया जाए ताकि इसका लाभ यहां के छात्र छात्राओं को मिल सके।
वही मौके पर कुलपति ने आजसू के सदस्यों को भरोसा दिलाया की जल्द ही विश्वविद्यालय परिसर में जगह सुनिश्चित कर “खोया– पाया बूथ” (LOST & FOUND BOOTH) का निर्माण कराया जाएगा।
मौके पर सचित रंजन, अरविंद, रोहित, हिमांशु, मुकेश, रिशु, सूर्या, शशि हिमांशु, गौरव के अलावा कई सदस्य एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
यह भी पढ़े: क्या है Jharkhand सरकार का स्थानीय निति को लेकर प्लान?