
Ranchi: Office Of Banna Gupta: झारखंड विधानसभा परिसर के अपने कार्यालय कक्ष में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया के साथ हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस में झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखण्ड की तैयारियों पर विस्तृत जानकारी दी!इस अवसर पर उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह भी उपस्थित रहे!
Today’s meeting was conducted to discuss preparedness for COVID-19, as cases are increasing around the world. We have also assured him (Mansukh Mandaviya) to help the central govt in dealing with the pandemic: Jharkhand Health Min B Gupta on review meeting with state health min pic.twitter.com/Ei8LNoDlIk
— ANI (@ANI) December 23, 2022
Banna Gupta बैठक दौरान के दौरान नए वैरियन्ट ओमीक्रोन BF7 के सिंटम के बारे में जानकारी मांगी
इस अवसर पर बैठक दौरान के दौरान नए वैरियन्ट ओमीक्रोन BF7 के सिंटम के बारे में जानकारी मांगी, इसके लक्षण और ट्रीटमेंट सम्बंधित जानकारी भी उपलब्ध कराने का आग्रह किया.
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री Banna Gupta ने निम्नलिखित बिषयों पर स्वास्थ्य विभाग समेत विभिन्न जिलों के उपायुक्तओं को निर्देश जारी किया :-
- एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्केन से जाँच का निर्देश साथ ही जिला से जोड़ने वाले रास्तो पर चेकिंग पॉइंट के लिए तैयार रहने का निर्देश
- ऑक्सीजन की उपलब्धता, बाहर भेजनें की आवश्यकता समेत अन्य हालातों की समीक्षा कर रिपोर्ट देने का निर्देश
- राज्य स्तर पर ऑक्सीजन बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन बेड समेत अन्य तरह के बेडो की उपलब्धता की समीक्षा
- ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता की समीक्षा
- PSA प्लांट की स्थिति, फायर सेफ्टी ऑडिट की रिपोर्ट
- PSA प्लांट के संचालन हेतु उच्च स्तरीय समिति का गठन करें
- टेस्टिंग, ट्रेकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर देने का निर्देश
- नागरिकों से अपील बूस्टर डोज जरूर लें
- सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध
- जिला स्तर पर बाहर से आये यात्रियों के वैक्सीन सर्टिफिकेट जाँच करने का निर्देश
- *राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की
- मंत्री बन्ना गुप्ता ने 110 करोड़ रूपये जो कोरोना का बकाया था उसे रिलीज करने का मांग किया
- मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि 26 दिसंबर को माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कोविड की समीक्षा हेतु उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी
- 27 दिसंबर को PSA प्लांट का मॉक ड्रिल करने का निर्देश जारी किया गया है
- मैन पावर की समीक्षा कर रिपोर्ट भेजनें का निर्देश दिया गया हैं



