Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने आज कांग्रेस प्रदेश प्रभारी को उनके ही बयान को लेकर कटघरे में खड़ा किया।
कांग्रेस प्रभारी के बयान में यूटर्न क्यों आ गया: Deepak Prakash
श्री प्रकाश ने कहा कि दो दिन पहले राज्य सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी के मंत्रियों को विफल बताने वाले कांग्रेस प्रभारी के बयान में यूटर्न क्यों आ गया। आखिर दो दिनों में मंत्रियों ने राज्य हित में कौन से ऐतिहासिक कार्य कर दिए जिसके कारण प्रभारी जी की नजरों में वे योग्य और काबिल हो गए। और उनके नही बदले जाने की बात अविनाश पांडेय जी ने कर दी।
जनता की नजरों में अच्छा बनने की कोशिश कांग्रेस पार्टी को नही करना चाहिए: Deepak Prakash
उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रभारी जी का आखिर मंत्रियों के साथ क्या आंतरिक समझौता हुआ यह उन्हें सार्वजनिक तौर पर बताना चाहिए। हेमंत सरकार की तानाशाही में राज्य सरकार के मंत्रियों के खिलाफ बयान देना कांग्रेस प्रभारी को महंगा पड़ा। कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार में सहभागी भी और समर्थन में आंदोलन भी करती है। इसलिए बयानो के द्वारा जनता की नजरों में अच्छा बनने की कोशिश कांग्रेस पार्टी को नही करना चाहिए।
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे