HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

कल पूरे राज्य में चुआड़ विद्रोह के महानायक क्रांतिवीर रघुनाथ महतो का शहादत दिवस मनाएगी AJSU पार्टी, श्रद्धांजलि सभा का होगा आयोजन

शहादत स्थली लोटा-किता के सौंदर्यीकरण हेतु कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो

रांची। AJSU: अंग्रेजी हुकुमत के विरूद्ध प्रथम संगठित विद्रोह के महानायक वीर शहीद क्रांतिवीर रघुनाथ महतो के शहादत दिवस पर आजसू पार्टी पूरे राज्य में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करेगी। इसे लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

AJSU: शहीद रघुनाथ महतो सहित झारखंड के वीर सपूतों के साथ इतिहासकारों ने न्याय नहीं किया

आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि वीर शहीद रघुनाथ महतो सहित झारखंड के वीर सपूतों के साथ इतिहासकारों ने न्याय नहीं किया। उन्हें वो जगह, वो स्थान नहीं मिला, जिसके वे असली हकदार थे। स्वतंत्रता सेनानियों एवं आंदोलनकारियों को सम्मान देने को लेकर हमारी पार्टी हमेशा से मुखर रही है। हमारे सात सूत्री मांगों में यह मांग भी प्राथमिकता से शामिल है।

शहीदों के सम्मान के लिए झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने निरंतर प्रयासरत रहे हैं और विधानसभा के पटल पर इस मुद्दे पर मुखर होकर अपनी बात तथा अपने सुझाव रखते आए हैं।

श्रद्धांजलि सभा सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा: AJSU

डॉ. भगत ने कहा कि कल रघुनाथ महतो की शहादत स्थली लोटा-किता में श्रद्धांजलि सभा सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो शहीद रघुनाथ महतो की शहादत स्थली के सौंदर्यीकरण हेतु कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, नवनिर्मित प्रवेश द्वार का उद्घाटन करेंगे तथा शहीद परिवारों को सम्मानित भी करेंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button