Barkagaon: बड़कागांव की कांग्रेस विधायक Amba Prasad ने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से रांची आगमन होने पर मुलाकात किया। इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने ओबीसी आरक्षण एवं विस्थापन के मुद्दे पर महामहिम का ध्यान आकृष्ट कराया।
विधायक अंबा प्रसाद ने महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी से मुलाकात के दौरान राज्य में ओबीसी समुदाय के बढ़े हुए 27% आरक्षण को लागू कराने का अनुरोध किया। उन्होंने ओबीसी समुदाय के साथ हो रहे अन्याय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लगभग 50% से अधिक आबादी होने के बावजूद भी ओबीसी समुदाय को उचित आरक्षण व हक अधिकार नहीं मिल पा रहा है। इस संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा विधेयक पारित किया गया है लेकिन लागू नहीं हो पाया है।
Amba Prasad ने महामहिम राष्ट्रपति से ओबीसी को 27% आरक्षण को लागू करने पर उचित पहल करने का अनुरोध किया
वही विधायक ने बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की सबसे प्रमुख समस्या विस्थापन से जुड़े मामलों पर महामहिम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि पूरा बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र विस्थापन का दंश झेल रहा है। बड़े-बड़े कंपनियां क्षेत्र में मौजूद है परंतु कंपनियों के द्वारा उक्त क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ न्याय नहीं किया जा रहा है एवं उनके हक एवं अधिकारों का हनन हो रहा है। स्थानीय ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं, मुआवजा, रोजगार जैसी अनेकों समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
विधायक ने इस विस्थापन के मामले पर महामहिम राष्ट्रपति से संज्ञान लेने का अनुरोध किया। इस दौरान पूर्व मंत्री योगेंद्र साव एवं पूर्व विधायक निर्मला देवी भी साथ मौजूद ।
यह भी पढ़े: Bihar के पूर्णिया में 1,182 लीटर शराब ले जा रहा दूध का टैंकर जब्त किया गया