Gumla: गुमला के कामडारा प्रखण्ड के नवाडीह गांव स्थित एथलेटिक्स Asha Kiran Barala गांव के घर समेत पूरे गांव को मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Jharkhand: एथलेटिक्स आशा किरण बारला के गांव पहुंचा प्रशासन, गांव को मूलभूत सुविधाओं से युक्त करने की प्रक्रिया शुरू – https://t.co/ltkCHV8Pqy @samacharplusjb @HemantSorenJMM @JharkhandCMO @prdjharkhand #AshaKiranBarala
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) February 9, 2023
इस गांव में झारखण्ड की एथलीट आशा और फ्लोरेंस बारला का घर है। गांव में पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय समेत अन्य सुविधा नहीं होने जानकारी सामने आई थी। इसके उपरांत जिला प्रशासन ने स्वत: संज्ञान लेकर गांव में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की है।
Asha Kiran Barala के गांव में विकास के कार्य शुरू
एथलेटिक्स आशा किरण बारला के गांव को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने के लिए आईएएस प्रोबेशनर के नेतृत्व में अंचल अधिकारी कामडारा, अनुमण्डल पदाधिकारी बसिया, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बसिया ने जायजा लिया। इसके उपरांत गांव के सम्पूर्ण विकास के लिए विभिन्न योजना प्रारम्भ की गई। आशा के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। पेयजल हेतु गांव में दो बोरिंग का काम प्रारंभ किया हुआ है।
आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास को तेजी से पूर्ण की प्रक्रिया शुरू हुई। स्कूल नहीं जा रही बच्चियों का स्कूल में नामांकन हेतु अवश्य निर्देश दिए गए हैं। सम्पूर्ण गांव के विकास के लिए ग्राम सभा जल्द आयोजित किया जाएगा, ताकि सरकार की सम्पूर्ण योजनाओं से गांव को आच्छादित किया जा सके।
यह भी पढ़े: BJYM के द्वारा अटल डिबेट क्लब प्रतियोगिता सम्पन्न