Ranchi: Deepak Prakash: उपभोक्ताओं के साथ कोई अन्याय न हो उनका जो अधिकार है वो उन्हें मिले। उपभोक्ताओं के अधिकार और कर्तब्य की जानकारी उपभोक्ताओं को देना हमारा कर्तब्य है।
आज कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य पर विश्व उपभोक्ता अधिकार संगठन द्वारा आयोजित 13वीं वार्षिक राष्ट्रीय बैठक को संबोधित किया.@JPNadda @blsanthosh pic.twitter.com/IJlYLAMhd5
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) March 15, 2023
दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में उपभोक्ता अधिकार संगठन के द्वारा वर्ल्ड उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश बतौर मुख्य अथिति शामिल हुए और सभा को सम्बोधित करते हुए ये बातें कही।
इस कार्यक्रम में उपभोक्ताओं के अधिकार,कर्तब्य, उपभोक्ताओं की शिकायत,खाद्य सुरक्षा ,ऑनलाइन शॉपिंग,साइबर अपराध जैसे विभिन मुद्दों पर चर्चा की गई।
सभी देशों की सरकारें उपभोक्ताओं के अधिकारों का ख्याल रखें: Deepak Prakash
दीपक प्रकाश ने सभा को सम्बोधित करते हुए इसकी जरूरत और और प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को शुरू करने के पीछे का मकसद था कि दुनिया भर के सभी उपभोक्ता यह जानें कि बुनियादी जरूरतें पूरी करने के लिए उनके क्या हक और अधिकार हैं। साथ ही सभी देशों की सरकारें उपभोक्ताओं के अधिकारों का ख्याल रखें।
श्री प्रकाश ने कहा कि इस दिवस का महत्व उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों एवं जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक बनाना है। बाजार में होने वाली ग्राहक जमाखोरी, कालाबाजारी, मिलावटी सामग्री का वितरण, अधिक दाम वसूलना, बिना मानक वस्तुओं की बिक्री, ठगी, नाप-तौप में अनियमितता, गारंटी के बाद सर्विस प्रदान नहीं करने के अलावा ग्राहकों के प्रति होने वाले अपराधों को देखते हुए इस दिन जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं।
हम उपभोक्ताओं के अधिकार और कर्तब्य की जानकारी उन तक पहुँचाये: Deepak Prakash
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का महत्व उपभोक्ता को अपना सही अधिकार मिले और उपभोक्ता के लिए जागरूकता फैलाये इसीलिए यह दिवस मनाया जाता है। अतः आज जिस प्रकार से विज्ञान तरक्की कर रहा है और हम हर चीज घर बैठे दुनियां के किसी भी कोने से आसानी से प्राप्त कर लेते है ऐसे समय मे यह हम सब का यह फर्ज बनता है कि हम उपभोक्ताओं के अधिकार और कर्तब्य की जानकारी उन तक पहुँचाये।
Deepak Prakash के साथ सांसद जेबीएल नरसिम्हा तथा फौजिया खान भी उपस्थित रहे।