Ranchi: राज्य में सूखे की स्थिति का आकलन करने आई केंद्र की टीम के साथ आज कृषि मंत्री श्री BADAL ने बैठक की और राज्य के हालात के बारे में जानकारी दी।
झारखंड में सूखा की स्थिति का आकलन करने पहुंची केंद्रीय टीम से मुलाकात किया।इस दौरान सूखे को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।@AgriGoI @HemantSorenJMM @avinashpandeinc pic.twitter.com/B741IvyrwJ
— BADAL (@Badal_Patralekh) January 11, 2023
226 प्रखंड सुखाड़ की चपेट में आए हैं: Badal Patralekh
नेपाल हाउस मैं हुई बैठक के बाद राज्य के कृषि मंत्री श्री बादल ने कहा कि 226 प्रखंड सुखाड़ की चपेट में आए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय टीम को सभी बिंदुओं से अवगत करा दिया गया है साथ ही उम्मीद है कि केंद्रीय टीम जो रिपोर्ट सबमिट करेगी उस उस पर केंद्र सरकार सकारात्मक निर्णय लेगी और सुखाड़ से प्रभावित किसानों के उत्थान के लिए उचित कदम उठाएगी।
राज्य में बारिश कम होने की वजह से करीब 65% कम उपज हुई है: Badal Patralekh
श्री बादल ने कहा कि हमने पूर्व से ही सारी तैयारी कर ली थी और बीज वितरण से लेकर अन्य कार्य भी कर लिए थे लेकिन राज्य में बारिश कम होने की वजह से करीब 65% कम उपज हुई है। 15 अगस्त तक 658 मिलीमीटर की जगह मात्र 426.3 मिलीमीटर बारिश हुई जिसकी वजह से राज्य के 226 प्रखंड प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के 58 लाख किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार काम कर रही है।
केंद्रीय टीम की नेतृत्वकर्ता एवं संयुक्त सचिव एस रुक्मणी ने कहा कि हमने रांची के चांहों प्रखंड में जायजा लिया है साथ ही 7 जिले मैं जाकर हमारी टीम सूखे की स्थिति का आकलन करेगी और अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार की उप समिति को भेजेगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारी टीम जो अनुशंसा भेजेगी उसपर केंद्रीय कमेटी सकारात्मक निर्णय लेगी।