
Ranchi: Jharkhand Congress अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष, सांसद श्री राहुल गांधी के विरूद्ध प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के द्वारा पक्षपात पूर्ण कार्रवाई के खिलाफ आज राष्ट्रव्यापी घेराव कार्यक्रम के तहत झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में कांग्रेस मुख्यालय, रांची में धरना आहूत की गई।
जिनका इतिहास माफिनामे का रहा है, वो ‘गांधी’ के हौसले क्या खाक तोड़ेंगे। जब तक @RahulGandhi जी के साथ पूछताछ होगी, तबतक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा;- श्री @RajeshThakurINC जी।@avinashpandeinc @INCIndia pic.twitter.com/VnVm4msI64
— Jharkhand Congress (@INCJharkhand) June 13, 2022
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि आज का कार्यक्रम अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर पूरे देश में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के घेराव प्रदर्शन का था लेकिन रांची में निषेधाज्ञा लागू रहने की वजह से कांग्रेस मुख्यालय में ही धरना आयोजित की गई ताकि कानून का उल्लंधन न हो क्योंकि हम कानून और संविधान का सम्मान करने वाले लोग हैं। राज्य के तमाम जिलों में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर महामहिम के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
Jharkhand Congress: राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित कर कहा कि काँग्रेस पार्टी एक सजग राजनैतिक दल है
श्री सिन्हा ने बताया कि धरना कार्यक्रम के उपरांत प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने भी अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी एवं कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी को पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा सम्मन जारी किए जाने के विरोध में महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित कर कहा कि काँग्रेस पार्टी एक सजग राजनैतिक दल है पार्टी कानून एवं संविधान सम्मान करती है इसलिए हम बदनीयती से की गयी इस कारवाई का विरोध करते हैं स
आज के कार्यक्रम में भारी संख्या में कांग्रेस के मंत्री, नेता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सहित कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय पहुंच धरने में शिरकत किया।
Jharkhand Congress: केस को ईडी ने तथ्यहीन होने पर 2015 में ही बंद कर दिया था
धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रतिशोध की भावना से प्रेरित होकर राजनीतिक प्रतिद्वंदियों पर झूठे केस बनाना मोदी सरकार की फितरत हो गई है। उन्होंने कहा कि जो केस ईडी ने स्वयं तथ्यहीन होने पर 2015 में ही बंद कर दिया जिस पर आज तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई ऐसे में हमारी सर्वाेच्च नेता श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर राजनीतिक दबाव डालने का यह कुटिल प्रयास है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार यह भूल गई कि यह वहीं परिवार है जिसने अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेके, वो ऐसे झूठे केस और समन से डरने वाले नहीं है। हम सब कांग्रेसजन मिलकर और डटकर इसका मुकाबला करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में विपक्षी नेताओं डराने-धमकाने का माहौल चला है। एक नई बुलडोजर संस्कृति चल गई है।
Jharkhand Congress: मोदी सरकार राहुल गांधी से इतनी डर गई है
ये भाजपा को लोग संविधान के शपथ तो लेते है निष्पक्षता से काम करने का लेकिन पूरी तरह से पक्षपात कर राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के खिलाफ झूठे केस में फंसाने का अभियान चलाये हुए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार राहुल गांधी से इतनी डर गई है कि ईडी के समक्ष राहुल गांधी के साथ उनके वकील को भी अंदर जाने नहीं दिया गया जबकि सुप्रीम कोर्ट की यह राय है कि पूछताछ में व्यक्ति के साथ दो वकील जा सकते है।
लेकिन मोदी सरकार के दबाव में दिल्ली के पुलिस ने असव्य व्यहार करते हुए वकीलों को अंदर जाने नहीं दिया। इससे यह पता चलता है कि मोदी सरकार की मंशा क्या है। उन्होंने कहा कि कायर मोदी सरकार हमें गिरफ्तार करें और हमें आजीवन कारावास दें पर अंग्रेज भी हारा था और मोदी भी हारेगा।
मोदी सरकार बदले की भावना मं अंधी हो गई है
धरने को संबंोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि मोदी सरकार बदले की भावना मं अंधी हो गई है। उन्होंने ईडी के नोटिस को नई कायराना हरकत बताया। श्री सहाय ने कहा कि ब्रिटिश हुकुमत के खिलाफ लडाई में ना महात्मा गांधी डरे थे और न ही गोड्से के वंशजों से लड़ाई में गांधी के उतराधिकारी राहुल और सोनिया गांधी डरेंगे। उन्होंने कहा कि अगर इस देश में अखबार के पत्रकारों को तनख्वाह देना, हाउस टैक्स देना, बिजली का बिल देना अपराध है तो हम यह अपराध बार-बार करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में सत्य का संग्राम जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान कांग्रेस की आवाज को अंग्रेज भी दबा नहीं पाया तो फिर यह मोदी सरकार क्या है।
Jharkhand Congress: कांग्रेस लडती रहेगी और डटी रहेगी
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि मोदी सरकार विपक्षी नेताओं सहित देश के आवाम को परेशान करने की कोशिश कर रही है लेकिन हम कांग्रेस कार्यकर्ता झूकने वाले नहीं है। कांग्रेस लडती रहेगी और डटी रहेगी।
आज के कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, विधायक राजेश कच्छप, अनादि ब्रह्म, राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, अमुल्य नीरज खलखो, सतीश पॉल मुंजनी, डॉ राकेश सिन्हा, ईश्वर आनंद, आभा सिन्हा, संजय लाल पासवान, कुमार गौरव, संजय पांडेय, सुरेश बैठा, शशि भूषण राय, सुरेन्द्र सिंह, विनय सिन्हा दीपू, सुनील सिंह, निरंजन पासवान, जगदीश साहु, नेली नाथन, केदार पासवान,
अभिलाष साहु, विकास सिंह, उषा पासवान, जितेन्द्र त्रिवेदी, कृष्णा सहाय, अनिल नायक, छोटू सिंह, सलीम खान,सुरेश साहु, मनोहर महतो, वशिष्ट लाल पासवान, अजय सिंह, सदन साहु, एनुल हक, राजेश चन्द्र राहू, परवेज आलम, संगीता टोप्पो, पुर्णिमा सिंह, अनिता, सरजू देवी, मेरी तिकी, रीता चौधरी, सुनीता सिंह, अरूण मिश्रा, मो गुलाम सरवर, सीमा साहु, सुरेन राम, सलीम खान, योगेन्द्र सिंह बेनी, शहनाज खातून, अजय कुमार, अख्तर अली, दिनेश लाल सिन्हा, निशा भगत, राजू राम, दामोदर बाल्मिकी, शहीद अहमद, सोनी नायक, राजीव चौधरी सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
यह भी पढ़े: इंटरनेट बहाल, शहर के कई हिस्सों में कर्फ्यू हटा