World Cup 2023 Final: विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में कंगारुओं ने रोहित ब्रिगेड को बुरी तरह रौंदा
World Cup 2023 Final: टीम इंडिया के समर्थन को जिस बात का डर था वही हुआ ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को बुरी तरह से रौंद डाला.
ℂℍ𝔸𝕄ℙ𝕀𝕆ℕ𝕊 𝕎𝕀𝕋ℍ 𝕋ℍ𝔼 🏆#CWC23 pic.twitter.com/iQ8DxtHIG2
— ICC (@ICC) November 19, 2023
अहमदाबाद में रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर विश्व कप ट्रॉफी को छठी बार अपने नाम किया. ट्रेविस हेड ने 137 रन बनाकर सत्क्रिया परी के दम पर भारत के 241 रन के टारगेट को केवल 43 ओवर में ही पूरा कर लिया पूरा कर लिया.
World Cup 2023 Final: रोहित शर्मा के आउट होते ही टीम की बल्लेबाजी को जैसे ग्रहण लग गया
पिछले खेले हुए सभी मातु की तरह कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल में भी अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में तीन छक्कों तथा चार चौकों की सहायता से ताबड़तोड़ 47 रन बनाए. कप्तान रोहित का साथ देते हुए विराट कोहली ने भी मिचेल स्टार्क को एक ओवर में लगातार तीन चौके मारे. परंतु रोहित शर्मा के आउट होते ही टीम की बल्लेबाजी को जैसे ग्रहण लग गया.
World Cup 2023 Final: कैसे हाथ से निकाला मैच?
कप्तान रोहित के पवेलियन जाते ही टीम इंडिया बाउंड्री के लिए मानो जैसे तरस गई. टीम इंडिया ने 11 से 40 ओवर के बीच सिर्फ दो ही चौके लगाए.एक चौंका 27वें ओवर में के एल राहुल के बल्ले से और दूसरा चौक सूर्यकुमार के बल्ले से 39वें ओवर में निकला. इसी के चलते टीम इंडिया का रन रेट 5 से भी नीचे रहा.
World Cup 2023 Final: पार्ट टाइम गेंदबाजों को नहीं कर पाए टारगेट
टीम कैसे प्रदर्शन से पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने अपनी ना खुशी जताते हुए स्टार भारत से बातचीत के दौरान कहा कि ‘कोहली एवं राहुल ने पार्टनरशिप के चलते पार्ट टाइम बॉलर को टारगेट नहीं उन्होंने बताया कि यदि दोनों ने बाउंड्री नहीं लगे तो अधिक से अधिक सिंगल लिए होते. और भारत 270 रन का टारगेट दे सकता था. आगे सुनील गावस्कर ने कहा कि, ट्रेविस हेड ने दो ओवर में केवल चार रन दिए और मिचेल मार्च में दो ओवर में केवल पांच रन दिए.
मेरा मानना है कि यह वह ओवर थे जहां बल्लेबाज पार्ट टाइम गेंदबाजों को टारगेट बना सकते थे. और बिना कोई जोखिम उठाने बड़ी ही सरलता से 20-30 रन जोड़ सकते थे और इस तरह हमारा स्कोर 241 से 265 या फिर 270 रन हो सकता था.’
World Cup 2023 Final:वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि कहां हुई चूक
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी क्रिकबज से वार्तालाप में कुछ ऐसा ही बताया उनका कहना था कि’ राहुल शर्मा एवं विराट कोहली 250 रन के लक्ष्य को मत देना नजर रखते हुए कुछ अधिक ही कंफर्टेबल हो गए थे. वही उनके पार्टनरशिप के चलते कुछ और सिंगल्स को लेकर लक्ष्य को बढा़या जा सकता था.
दूसरी पावर प्ले में बल्लेबाजों ने कोई चांस नहीं लिया जिसमें 5 फिल्डर सर्किल के अंदर थे. यहां बाउंड्री लगाए बिना चार से पांच रन सरलता से बनाए जा सकते थे. वहीं केएल राहुल ने 66 रन बनाने के लिए 107 गंदे खर्च डालीं.
ऐसे लड़खड़ाई फाइनल में टीम इंडिया
टीम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कम्स ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले खुद गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. ऑस्ट्रेलिया का स्पेस अटैक शुरू से ही टीम इंडिया पर हावी दिखाई दिया. पहले मिचेल स्टार्क मैं शुभमन गिल को चार रन पर आउट कर दिया फिर मैक्सवेल ने कप्तान रोहित शर्मा को ट्रेवल्स हेड के हाथों कैच आउट करवाया वही कोहली ऑस्ट्रेलिया के पेस अटैक को पढ़ ही रहे थे कि शेर अय्यर चार रन के स्कोर पर पेट कमिंस की बोलिंग का शिकार हो गए.
इसके पश्चात केएल राहुल तथा विराट कोहली ने टीम इंडिया की लड़खड़ाती पारीक को संभालते हुए उसे आगे बढ़ाया. दोनों ने 109 गेंद पर 67 रन की पार्टनरशिप निभाई. परंतु वहीं विराट कोहली को पैट कमिंस ने चाऊमीन के स्कोर पर आउट कर दिया. उसकी थोड़ी देर के बाद मिचेल स्टार्क में 66 ट्रेन पर केएल राहुल को भी बोल्ड कर दिया. सूर्यकुमार ने 18 रन बनाए और वहीं कुलदीप 10, सिराज 9, शमी 6 और बुमराह 1पर नाबाद रहे.
यह भी पढ़े: Jharkhand पवेलियन में खूब पसंद किया जा रहा है झारखण्ड का पारम्परिक परिधान