HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

ICFAI यूनिवर्सिटी, रांची में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

नुक्कड़ नाटक, पीपीटी एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों को मतदान के प्रति किया गया जागरूक

राँची: ICAFI: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड श्री के रवि कुमार के नेतृत्व में झारखंड राज्य में विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहें हैं।

ICFAI यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं, प्रोफेसर एवं अन्य स्टाफ़ मौजुद रहे

इसी क्रम में रांची जिला में युवा एवं शहरी मतदाताओं को जागरूक करने हेतु ICFAI यूनिवर्सिटी, रांची में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं, प्रोफेसर एवं अन्य स्टाफ़ मौजुद रहे।

शत-प्रतिशत मतदाता पंजीकरण का मतदान में महत्व विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस नाटक के माध्यम से बताया गया कि अपने लोकतान्त्रिक अधिकार का प्रयोग करना हर एक नागरिक का कर्त्तव्य है। इसके साथ-साथ मताधिकार का प्रयोग करने से पहले किन बातों पर ध्यान देना अति आवश्यक है उसपर भी जानकारी साझा की गई।

ICFAI: मतदाता 18 वर्ष के होते ही मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं

उनके द्वारा बताया गया की मतदाता 18 वर्ष के होते ही मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं, वोटर आईडी कार्ड बनवाएं, अगर वोटर कार्ड में कोई अशुद्धि है तो उसे सुधार लें, मतदाता सूची में अपना नाम, पता अदि जाँच लें।

ICFAI: अधिक जानकारी के लिए वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950

कार्यक्रम में मतदात पंजीकरण आसानी से करने हेतु एवं अधिक जानकारी के लिए वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950, वोटर हेल्पलाइन ऐप के साथ ही वोटर पोर्टल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा नए मतदाताओं को पंजीकरण की नई तिथियां 1 जनवरी, 1 अप्रैल , 1 अगस्त, 1 अक्टूबर की भी जानकारी साझा की गयी। साथ ही छात्रों को मतदाता साक्षरता क्लब के माध्यम से उनके चुनावी अधिकारों के प्रति संवेदनशील बनाने और उन्हें पंजीकरण और मतदान की प्रक्रिया से रू-ब-रू किया गया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बिच विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिताओं में जितने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रोफेसर डॉ रमन कुमार झा, रजिस्ट्रार, प्रोफेसर डॉ जे.बी पटनायक, एकेडमिक के डीन प्रोफेसर अरविन्द कुमार ने सभागार में छात्रों को संबोधित किया।

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: 35 से घटकर 24फ़ीसदी हुआ आदिवासी समाज: Babulal Marandi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button