जामताड़ा विधायक डॉक्टर Irfan Ansari द्वारा क्षेत्र में विकास की आंधी बह रही
admin
Jamtara: जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी (Irfan Ansari) द्वारा क्षेत्र में विकास की आंधी बह रही और आज इसी कड़ी में दिनांक 30 अप्रैल समय 12:00 तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।
1) बोरवा चेक डैम का शिलान्यास
2) केंदुवाडीह सड़क का शिलान्यास
3) लतारबाद मे गार्डवाल का निर्माण
आसपास के गांव एवं पंचायतों के लोगों में हर्ष का माहौल है और सभी लोग विधायक जी को साधुवाद देने पहुंच रहे हैं। वर्षों पुरानी मांगे आज विधायक जी के कर कमलों द्वारा पूरा होने जा रहा है जिसमें आपकी उपस्थिति अनिवार्य है।
आप सभी मीडिया बंधुओं एवं सभी लोगों से नम्र निवेदन है कि आप ससमय कार्यक्रम स्थल पहुंचकर इस ऐतिहासिक पल का गवाह बने।