HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Jharkhand राज्य जलछाजन मिशन अंतर्गत झारखंड जलछाजन योजना की समीक्षा

स्वीकृत योजनाओं को ससमय पूरा करें: सचिव, ग्रामीण विकास विभाग

Ranchi: श्री चन्द्रशेखर, सचिव ग्रामीण विकास विभाग की अध्यक्षता में एफ० एफ० पी० भवन के सभागार में Jharkhand जलछाजन योजना (JJY) का समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक में श्रीमती राजेश्वरी बी० मनरेगा आयुक्त -सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी , झारखण्ड राज्य जलधाजन मिशन ने सभी जिलों के जिला तकनीकी विशेषज्ञ, WCDC एवं सभी परियोजनाओं के अध्यक्ष, सचिव, WDT Engineer के साथ परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई।

Jharkhand

Jharkhand: 28 परियोजनाओं के विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (DPR) की प्रशासनिक स्वीकृत

Jharkhand जलछाजन योजना अंतर्गत कुल 28 परियोजनाओं के विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (DPR) की प्रशासनिक स्वीकृत दी जा चुकी है। उक्त परियोजना अंतर्गत NRM, Capacity Building. Livelihood. Horticulture/ Agro-forestry / Crop Demonstration अंतर्गत सभी अवयवों को समीक्षा किया गया।

Jharkhand

Jharkhand: परियोजना की अवधि मात्र एक वर्ष छ माह शेष है

समीक्षा बैठक में सचिव महोदय द्वारा सभी PlAs को निदेश दिया गया कि झारखण्ड जलछाजन योजना (JJY) अंतर्गत सभी परियोजनाओं का वित्तीय एवं भीतिक गतिविधियों को JJY Portal के MIS में यथाशीघ्र Entry किया जाय ताकि पारदर्शिता हो सके। सचिव द्वारा कहा गया कि परियोजना की अवधि मात्र एक वर्ष छ माह शेष है।

Jharkhand

Jharkhand स्वीकृति गतिविधियों को ससमय एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य किया जाय

अतएव परियोजना में अधिक से अधिक PIA स्तर पर व्यय किया जाय सुनिश्चित करें। साथ ही सचिव द्वारा सभी जिलों के जिला तकनीकी विशेषज्ञ, WCDC सभी जिलों के सभी PlAs को निदेश दिया गया परियोजना में स्वीकृति गतिविधियों को ससमय एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य किया जाय।

 

 

 

यह भी पढ़े: जब मणिपुर जल रहा है तो पीएम मोदी चुटकुले सुना रहे हैं: Rahul Gandhi

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button