Ranchi: श्री चन्द्रशेखर, सचिव ग्रामीण विकास विभाग की अध्यक्षता में एफ० एफ० पी० भवन के सभागार में Jharkhand जलछाजन योजना (JJY) का समीक्षा की गई।
श्री चन्द्रशेखर,सचिव @RDD_Jharkhand की अध्यक्षता में झारखण्ड जलछाजन योजना की समीक्षा की गई।समीक्षा बैठक में श्रीमती @RSB_85 सीईओ,@jswmrdd ने सभी जिलों के जिला तकनीकी विशेषज्ञ, एवं सभी परियोजनाओं के अध्यक्ष,WDT Engineer के साथ परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। pic.twitter.com/CZHhDDiQSB
— MGNREGA JHARKHAND (@Comm_MGNREGA_JH) August 18, 2023
समीक्षा बैठक में श्रीमती राजेश्वरी बी० मनरेगा आयुक्त -सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी , झारखण्ड राज्य जलधाजन मिशन ने सभी जिलों के जिला तकनीकी विशेषज्ञ, WCDC एवं सभी परियोजनाओं के अध्यक्ष, सचिव, WDT Engineer के साथ परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई।
Jharkhand: 28 परियोजनाओं के विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (DPR) की प्रशासनिक स्वीकृत
Jharkhand जलछाजन योजना अंतर्गत कुल 28 परियोजनाओं के विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (DPR) की प्रशासनिक स्वीकृत दी जा चुकी है। उक्त परियोजना अंतर्गत NRM, Capacity Building. Livelihood. Horticulture/ Agro-forestry / Crop Demonstration अंतर्गत सभी अवयवों को समीक्षा किया गया।
Jharkhand: परियोजना की अवधि मात्र एक वर्ष छ माह शेष है
समीक्षा बैठक में सचिव महोदय द्वारा सभी PlAs को निदेश दिया गया कि झारखण्ड जलछाजन योजना (JJY) अंतर्गत सभी परियोजनाओं का वित्तीय एवं भीतिक गतिविधियों को JJY Portal के MIS में यथाशीघ्र Entry किया जाय ताकि पारदर्शिता हो सके। सचिव द्वारा कहा गया कि परियोजना की अवधि मात्र एक वर्ष छ माह शेष है।
Jharkhand स्वीकृति गतिविधियों को ससमय एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य किया जाय
अतएव परियोजना में अधिक से अधिक PIA स्तर पर व्यय किया जाय सुनिश्चित करें। साथ ही सचिव द्वारा सभी जिलों के जिला तकनीकी विशेषज्ञ, WCDC सभी जिलों के सभी PlAs को निदेश दिया गया परियोजना में स्वीकृति गतिविधियों को ससमय एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य किया जाय।
यह भी पढ़े: जब मणिपुर जल रहा है तो पीएम मोदी चुटकुले सुना रहे हैं: Rahul Gandhi