कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi ने हाल ही में एक उबर कैब की सवारी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया.
आमदनी कम और महंगाई से निकलता दम – ये है भारत के gig workers की व्यथा!
सुनील उपाध्याय जी के साथ एक Uber यात्रा के दौरान चर्चा में और फिर उनके परिवार से मिल कर देश के Cab drivers और Delivery agents जैसे gig workers की समस्याओं का जायज़ा लिया।
‘हैंड टू माउथ इनकम’ में इनका गुज़ारा… pic.twitter.com/46y9o1Iul8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 19, 2024
इस वीडियो में राहुल गांधी उबर ड्राइवर सुनील उपाध्याय से बातचीत करते नजर आ रहे हैं जिसमें वह उनके काम के अनुभवों और परेशानियों के बारे में जानकारी ले रहे हैं.
Rahul Gandhi ने बातचीत के दौरान गिग वर्कर्स की कठिनाइयों पर प्रकाश डाला
राहुल गांधी ने इस बातचीत के दौरान गिग वर्कर्स की कठिनाइयों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा “आमदनी कम और महंगाई से निकलता दम – यह है भारत के गिग वर्कर्स की व्यथा.” उन्होंने बताया कि सुनील उपाध्याय जैसे कैब ड्राइवर और डिलीवरी एजेंट्स के लिए ‘हैंड टू माउथ इनकम’ यानी किसी तरह गुज़ारा लायक आमदनी के बावजूद उनका जीवन तंगी में गुजरता है. न तो उनके पास कोई बचत है और न ही उनके परिवार के भविष्य का कोई सुरक्षित आधार.
यह भी पढ़े: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली स्थित Jharkhand Bhawan में लहराया गया तिरंगा
राहुल गांधी ने कहा कि गिग वर्कर्स के लिए ठोस नीतियों की आवश्यकता है. उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस की राज्य सरकारें गिग वर्कर्स के लिए न्याय सुनिश्चित करेंगी और उनके लिए ठोस नीतियां बनाकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगी. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ पूरे संघर्ष के साथ इन नीतियों का देशव्यापी विस्तार सुनिश्चित करेगा.
कांग्रेस और INDIA गठबंधन देश के गिग वर्कर्स के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध: Rahul Gnadhi
इस पहल से राहुल गांधी ने यह संकेत दिया है कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन देश के गिग वर्कर्स के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. राहुल गांधी की यह सवारी न सिर्फ एक साधारण यात्रा थी बल्कि देश के गिग वर्कर्स की स्थिति पर गंभीर चर्चा का माध्यम भी बनी जिसमें उनकी समस्याओं के समाधान के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाई गई.
यह भी पढ़े: JioBharat ने चीनी फोंस की कर दी छुट्टी, 1000 रूपए से काम के सेगमेंट में बना किंग