Patna: चुनाव प्रचार के लिए जाते हुए नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav ने गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला.
ध्यान-साधना दिखावे और प्रचार की चीज नहीं है। कैमरा के साथ कौन ध्यान करता है? चुनाव से पहले यह सब PR स्टंट है। #TejashwiYadav pic.twitter.com/P3RnFfGHcB
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 30, 2024
उन्होंने कहा कि आज प्रचार का आखिरी दिन है और शाम तक मैं 251 जनसभाएं पूरी कर लूंगा. ‘इंडिया’ एलायंस को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी की तीन “महबूबा” हैं. सबसे प्रिय महबूबा बेरोजगारी है दूसरी गरीबी है और तीसरी महंगाई है. इन तीन महबूबाओं की वजह से पीएम मोदी चुनाव हारने जा रहे हैं.
4 जून के बाद बड़ा होगा कुछ – Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब से हमने कहा है कि हमारे चाचा 4 जून के बाद अपनी पार्टी को बचाने के लिए कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं तब से वे प्रचार के लिए बाहर नहीं निकले हैं और प्रशासन का काम गवर्नर देख रहे हैं. अधिकारी बुलाकर समीक्षा ले रहे हैं. जेडीयू अपनी सीटों पर और बीजेपी अपनी सीटों पर लगी हुई है. यह सब दिखाता है कि 4 जून के बाद कुछ बड़ा होने वाला है.
पीएम मोदी के कन्याकुमारी दौरे पर कसा तंज
पीएम मोदी के कन्याकुमारी में शूटिंग के लिए जाने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मार्केटिंग करने फोटो खिंचवाने और शूटिंग करने जा रहे हैं. पिछली बार गुफा में बैठकर फोटो खिंचवा रहे थे. उन्हें बिना कैमरे के ध्यान करना चाहिए. बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है.
गुरुवार शाम चुनाव प्रचार अभियान के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी पहुंचेंगे. कार्यक्रम के अनुसार वहां पीएम मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल जाएंगे और 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे.
यह भी पढ़े: Jamshedpur में ब्राउन शुगर के साथ 3 गिरफ्तार