Ranchi: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद Deepak Prakashने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने पीएम किसान सम्मान सम्मेलन में किसानों को बड़ा तोहफ़ा दिया है।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने हमारे किसान भाइयों को #OneNationOneFertiliser की शुरूआत कर एक और बड़ी सौगात दी है.
साथ ही DBT के माध्यम से 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की राशि भी ट्रांसफर की गई.
आज रांची के ICAR में उपस्थित रहा. pic.twitter.com/0m4qaGIlyI
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) October 17, 2022
Deepak Prakash: 16,000 करोड़ रुपये की 12वीं किस्त जारी कर दिया गया
किसानों को 16,000 करोड़ रुपये की राशि की 12वीं किस्त जारी कर दिया गया है। वन नेशन, वन फर्टिलाइजर से किसान को हर तरह के भ्रम से मुक्ति मिलने वाली है और बेहतर खाद भी उपलब्ध होने वाली है। देश में अब एक ही नाम, एक ही ब्रांड से और एक समान गुणवत्ता वाले यूरिया की बिक्री होगी और ये ब्रांड है -भारत!। उन्होंने कहा कि अब देश में यूरिया भारत ब्रांड से ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि वन नेशन, वन फर्टिलाइजर’ योजना की शुरुआत किया जाना भी बड़ा कदम है।
2014 से पहले फर्टिलाइजर सेक्टर में काफी संकट थे: Deepak Prakash
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले फर्टिलाइजर सेक्टर में काफी संकट थे..किसानों का हक छीना जाता था और बदले में लाठियां झेलनी पड़ती थी इसे किसान कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि खाद की दुकानों को किसान समृद्धि केंद्र के तौर पर विकसित करने का एलान भी बड़ा कदम साबित होगा। इसके तहत 3 लाख से अधिक खाद की दुकानों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के तौर पर विकसित किया जाएगा। जहां इन केंद्रों पर किसानों को जरूरत की हर जानकारी और मदद मुहैया कराई जाएगी।
किसान सम्मेलन में 600 से ज्यादा पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की: Deepak Prakash
श्री प्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार किसानों के हक़ में फ़ैसले ले रहे हैं, इसी का परिणाम है कि देश में खेती और उपज बढ़ी है। उन्होंने कहा कि किसान सम्मेलन में 600 से ज्यादा पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की भी घोषणा किसानों को बड़ा लाभप्रद साबित होगा।
e-NAM टेक्नोलॉजी के माध्यम से किसान घर बैठे ही देश की किसी भी मंडी में अपनी उपज बेच सके
ये केंद्र केवल किसानों के लिए उर्वरक खरीद बिक्री का केंद्र नहीं बल्कि एक संपूर्ण रूप से किसान के साथ घनिष्ठ नाता जोड़ने वाला है और उसके हर सवालों का जवाब देने वाला केंद्र होगा। उन्होंने कहा कि e-NAM टेक्नोलॉजी के माध्यम से किसान घर बैठे ही देश की किसी भी मंडी में अपनी उपज बेच सके इसके लिए कार्य किया जा रहा है। साथ ही किसानों के लिए startup शुरू करने के लिए भी केंद्र सरकार सहयोग प्रदान करने का फ़ैसला बड़ा कदम साबित होगा।