Barkagaon: मेरा और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की छवि को खराब करने के लिए अब वह लोग हर छोटी बड़ी घटना से हमारा नाम जोड़कर अफवाह फैलाने (AJSU) लगे हैं जिस घटना से हमारा कोई लेना देना नही है ।
जिस घटना से वह लोग मेरा नाम जोड़ते हैं उस घटना के बारे में मुझे बाद में जानकारी लेना पड़ता है कि असल में पूरा मामला क्या है ।विधायक ने कहा की पतरातु रिजॉर्ट में अगर अज्ञात लोग आपस मे झगड़ा कर रहे है तो उन्हें हमारा समर्थक बता कर हमें बदनाम करने की कोशिश की जाती है ।
AJSU कार्यकर्ता और कांग्रेस कार्यकर्ता के बीच जमीन की लड़ाई
वही जमीन की लड़ाई आजसू कार्यकर्ता और कांग्रेस कार्यकर्ता के बीच है और दोनों रैयत होने का दावा कर रहे हैं ऐसी स्थिति में प्रशासन कागजात प्रस्तुत करने हेतु हस्तक्षेप करती है तो आजसू के लोग सीधा यह आरोप लगाते हैं की विधायक और पूर्व मंत्री के इशारे पर जमीन को हड़पने किया कोशिश किया जा रहा है ।
अम्बा ने कहा कि देश में कानून का राज है कोई किसी का जमीन लूट नहीं सकता है चाहे वह आजसू पार्टी के हो या कांग्रेस पार्टी के । रैयत अपना पक्ष संबंधित पदाधिकारियों के समक्ष दस्तावेज के साथ रखें जो सही होंगे मैं उनका साथ दूंगी ।
साथ ही विधायक ने कहा कि गुरुवार को पूर्व मंत्री योगेंद्र साव अपने मित्र श्री माइकल से मिलने मेलानी गांव गए थे। ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो वह रास्ता में उनका इंतजार कर रहे थे उनके पहुंचने पर महिलाओं ने अपना पक्ष रखा इसके पश्चात पूर्व मंत्री में उन्हें दस्तावेज लेकर अंचल अधिकारी से मिलने की बात कह वहां से निकले।
AJSU के लोग जात–पात, झूठ–अफवाह की राजनीति न करें
आजसू पार्टी द्वारा इस मामले को भी लेकर अफवाह उड़ा दिया गया कि उन्हें बंधक बना लिया गया है जबकि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 15–20 महिलाएं सड़क पर खड़ी होकर उनसे बात कर रही है।
विधायक ने कहा कि आजसू के लोग जात–पात, झूठ–अफवाह की राजनीति न करें । हम लोग जनता से सीधे संपर्क में है, जनता जानती है हमारा व्यवहार और संस्कार कैसा है इसके लिए हमें प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता नहीं है ।
यह भी पढ़े: Congress अध्यक्ष पद पर खड़गे निर्वाचित होने पर राजेश ठाकुर, आलमगीर आलम ने बधाई दी