Ranchi: CM श्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद उत्तराखंड के यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन टनल से सुरक्षित रेस्क्यू किए गए झारखण्ड के 15 श्रमिकों की देखभाल और उनकी सुरक्षित झारखण्ड वापसी के लिए अधिकारियों की टीम उत्तराखण्ड में वस्तुस्थिति का लगातार जायजा ले रही है।
श्रमिकों के साथ, हेमंत सरकार !
सिल्कियारा,उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे सभी झारखंड के श्रमिक सुरक्षित हैं।
माननीय मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी के निर्देश के उपरांत श्रम विभाग की टीम ने श्रमिकों से अस्पताल में मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।@JharkhandCMO pic.twitter.com/rVgZfxbY5w
— Satyanand Bhokta (@BhoktaSatyanand) November 29, 2023
फिलहाल श्रमिकों का सिलक्यारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच हुआ है। राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष द्वारा सभी 15 श्रमिकों के परिवार को फोन कर उनके कुशलता की जानकारी दी गई है।
CM Hemant Soren News: कुछ के परिजन भी पहुंचे उत्तराखंड
राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष झारखण्ड के श्रमिकों के परिवार से लगातार संपर्क में है। श्रमिकों के परिजन अपने प्रियजन की सुरक्षित टनल से बाहर आने और झारखण्ड सरकार से मिल रहे सहयोग से खुश हैं। फिलहाल श्रम विभाग के प्रतिनिधियों ने सभी 15 श्रमिकों से सिलक्यारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुलाकात की है। श्रमिकों को ऋषिकेश स्थित ऐम्स भेजा गया है, जहां उनका गहन जांच किया जाएगा। डॉक्टर द्वारा फिट घोषित के बाद झारखण्ड सरकार द्वारा सभी श्रमिकों को एयरलिफ्ट कर झारखण्ड लाएगी।
यह भी पढ़े: झारखंड के संबंध में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: Babulal Marandi