Ranchi: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में Oklahoma State University के Lionel J.Dawson, Dr.Jerry R.Malayer, Carlos A. Risco एवं Ashish Ranjan ने मुलाकात की।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM से आज ओक्लाहोमा स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार के साथ कृषि, पशुपालन एवं क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में साझेदारी कर राज्य के विकास में भागीदारी करने की इच्छा जताई। pic.twitter.com/Y1talndMEU— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) August 12, 2022
Oklahoma State University: ओक्लाहोमा स्टेट यूनिवर्सिटी कृषि, पशुपालन एवं क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में साझेदारी करेगी
भेंट-वार्ता के क्रम में ओक्लाहोमा स्टेट यूनिवर्सिटी के इन सभी पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से मुख्यमंत्री के समक्ष कहा कि ओक्लाहोमा स्टेट यूनिवर्सिटी झारखंड सरकार के साथ कृषि, पशुपालन एवं क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में साझेदारी कर राज्य के विकास में अपनी सहभागिता निभाना चाहती है।
झारखंड में कृषि, पशुपालन तथा क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में काफी संभावनाएं है
ओक्लाहोमा स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से कहा कि झारखंड में कृषि, पशुपालन तथा क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में काफी संभावनाएं है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि राज्य सरकार इन सभी क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रही है। प्रतिनिधिमंडल ने इन सभी क्षेत्रों में निवेश करने की भी इच्छा जताई है। मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, कृषि सचिव श्री अब्बू बकर सिद्दीकी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।