Hazaribagh: हजारीबाग व आसपास के इलाकों में बिजली व पानी के लिए हाहाकार मच गया है. 25 मई को शाम करीब 5 बजे घंटे भर चली तेज हवा और बारिश ने शहरवासियों की नींद उड़ा दी. 72 घंटे बीत जाने के बाद भी यहां बिजली व्यवस्था सामान्य नहीं हो सकी है.
हजारीबाग में 72 घंटे से बिजली और पेयजलापूर्ति ठप, लोग त्राहिमाम https://t.co/8s7D8Np8AS #Hazaribagh #electricity #drinking #watersupply #stalled #people
— Lagatar News (@lagatarIN) May 28, 2023
Hazaribagh में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है
बिजली नहीं रहने से शहर में जलापूर्ति चरमरा गई है. वहीं, बिजली न होने के कारण सरकारी व निजी बोरिंग के लिए मोटर भी नहीं चल रही है. ऐसे में शहर में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है.
जिले के कोर्रा, डेमोटांड़, मतवारी, हीरबाग चौक, दीपू गढ़ा कॉलोनी, कुम्हार टोली, पीटीसी क्षेत्र, इंद्रपुरी, दैनिक बाजार, मोहन टाकीज क्षेत्र, चतरा रोड सहित पूरे हजारीबाग जिले व शहर आसपास के क्षेत्रों में अब तक विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सामान्य नहीं हो पाई है.
Hazaribagh के सैकड़ों ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए हैं
हजारीबाग के अधीक्षण यंत्री सुधीर कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार हजारीबाग के इतिहास में ऐसा तूफान कभी नहीं आया था. इस तूफान में बड़ी संख्या में बिजली के खंभे और तार गिर गए हैं. सैकड़ों ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. आंधी से बड़ी संख्या में 33 और 11 केवी की लाइन भी टूट गई. हालांकि अब ज्यादातर केवीए लाइन को ठीक कर दिया गया है. बिजली के खंभे और तार लगाने का काम भी पूरा हो चुका है.
सुधीर कुमार ने कहा कि आज शाम से सोमवार तक पूरे हजारीबाग में बिजली आपूर्ति व्यवस्था सामान्य हो जाएगी.