Patna: NIA की टीम बिहार के कई जिलों में छापेमारी कर रही है. देश विरोधी गतिविधियों से जुड़े मामले में एनआईए की कार्रवाई देखने को मिल रही है. एनआईए ने फुलवारी मामले के आरोपी परवेज के घर पर भी छापा मारा। परवेज के घर की तलाशी ली गई और उसे हिरासत में ले लिया गया।
NIA conducts searches at multiple locations in Bihar, Tamil Nadu & Karnataka, in the PFI conspiracy case of Patna, Bihar pic.twitter.com/w8hpo1jJ5z
— ANI (@ANI) September 8, 2022
PFI से तार जुड़े – बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. NIA की टीम बिहार के कई जिलों में छापेमारी कर रही है. ये छापेमारी देश विरोधी गतिविधियों से जुड़े मामले में की जा रही है. एनआईए की ये छापेमारी मधुबनी, छपरा, अररिया समेत कई जगहों पर जारी है. एनआईए ने फुलवारी मामले के आरोपी परवेज के घर पर भी छापा मारा। परवेज के घर की तलाशी ली गई और उसे हिरासत में ले लिया गया।
सूचना के मुताबिक अररिया के जोकीहाट में भी NIA की छापेमारी की गई है. यह छापेमारी अररिया में एहसान परवेज के घर पर हुई। एहसान का नाम फुलवारी शरीफ मामले में सामने आया था। एहसान एसडीपीआई के राज्य महासचिव हैं। NIA की टीम के साथ जोकीहाट थाना क्षेत्र भी है। टीम ने परवेज के घर की तलाशी ली और परवेज को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि एहसान पीएफआई के जिला संयोजक हैं। फुलवारी शरीफ मामले में एनआईए ने फुलवारी शरीफ में भी दो जगहों पर छापेमारी की है. एनआईए की टीम समेत जिला पुलिस बल पहुंचकर जांच कर रही है। ये छापेमारी फुलवारीशरीफ के मिलकियाना मोहल्ला और गोनपुरा गांव में चल रही है.
NIA की टीम ने मधुबनी में भी छापेमारी की
इसके अलावा NIA की टीम भी मधुबनी पहुंच गई है। मधुबनी में प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पीएफआई सदस्य अंसारुल्लाह उर्फ अंसार के घर पर छापा मारा गया है. यह छापेमारी लादनिया थाना क्षेत्र के दलोखर पंचायत के बलुआ टोल स्थित अंसारुल्ला के घर में हुई है. कई वाहनों में एनआईए की टीम पहुंच चुकी है। टीम ने पुलिस की मदद से घर के चारों ओर का रास्ता बंद कर दिया है.
देश विरोधी गतिविधियों से जुड़ा है मामला
छपरा में भी पीएफआई सदस्य परवेज आलम के घर पर एनआईए ने छापेमारी की है. एनआईए की टीम जलालपुर थाने स्थित पुश्तैनी घर रुदलपुर पहुंची. सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव स्थित मोहम्मद मुस्तकीम के घर पर छापेमारी चल रही है. मुस्तकीम के तार भी पीएफआई से जुड़े हैं। आपको बता दें कि फुलवारी शरीफ में इन लोगों के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पिछले महीने भी एनआईए की टीम ने इसी गांव के मो सनाउल्लाह के घर पर भी NIA की टीम ने छापेमारी की है।
यह भी पढ़े: Ganja Busted: मेदिनीनगर से 28 किलो गांजा जब्त, चार गिरफ्तार