Ranchi: MGNREGA आयुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने निर्देश दिया कि सरकारी विद्यालयों में Boundary Wall के निर्माण के हेतु जल्द से जल्द कार्य करें। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो इस हेतु एक मानक प्राक्कलन भी तैयार करें।
मनरेगा आयुक्त श्रीमती@RSB_85 की अध्यक्षता में मनरेगा के साथ स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मॉडल विद्यालयों में अभिसरण के माध्यम से चहारदिवारी निर्माण की योजना के क्रियान्वयन हेतु बैठक संपन्न हुई। उक्त योजना के तीव्र संचालन के लिए मनरेगा आयुक्त ने दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश। pic.twitter.com/ErZ7mKVlvG
— MGNREGA JHARKHAND (@Comm_MGNREGA_JH) February 16, 2023
MGNREGA मद से Labour Component की राशि का प्रावधानानुसार उपयोग किया जाय
उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रही योजनाओं के गुणवक्तपूर्ण क्रियान्वन में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। मनरेगा मद से Labour Component की राशि का प्रावधानानुसार उपयोग किया जाय। मनरेगा आयुक्त आज स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से अभिसरण की संभावनाओं पर चर्चा हेतु आहूत बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं ।
बता दें कि सरकार द्वारा राज्य में आदर्श विद्यालय योजना के अन्तर्गत 4,496 विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिसके तहत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा राज्य में केन्द्रीय विद्यालयों के तर्ज पर संचालित 89 मॉडल विद्यालयों में से 18 मॉडल विद्यालयों का चयन Boundary Wall के निर्माण के लिए किया गया है।
मॉडल विद्यालयों के निर्माण हेतु MGNREGA मद से Labour Components की राशि दी जाएगी
श्रीमती राजेश्वरी बी ने जानकारी दी कि प्रारंभ में 18 मॉडल विद्यालयों में Boundary Wall के निर्माण मनरेगा के साथ अभिसरण के माध्यम से किया जाएगा। मॉडल विद्यालयों के निर्माण हेतु मनरेगा मद से Labour Components की राशि दी जाएगी।
बैठक में उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य स्थल पर अभिसरण के माध्यम से क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं के सापेक्ष मजदूरी एवं सामग्री मद की राशि, मनरेगा मद से labour Component हेतु उपलब्ध करायी गई राशि तथा न्यूनतम मजदूरी दर से संबंधित एक बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा।