HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Congress प्रदेश प्रतिनिधियों एवं प्रखंड अध्यक्षों की बैठक जिला अध्यक्षों के अध्यक्षता में संपन्न हुई

Ranchi: आज झारखण्ड प्रदेश Congress कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी के निर्देशानुसार राज्य के अधिकांश जिला मुख्यालयों में नव नियुक्त प्रदेश प्रतिनिधियों एवं प्रखंड अध्यक्षों की बैठक जिला अध्यक्षों के अध्यक्षता में संपन्न हुई.

जिसमें विगत 20 एवं 21 सितंबर 2022 को रांची में प्रदेश काँग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे जी उपस्थिति में आयोजित सम्मेलन में लिये गये निर्णय के आलोक में आज जिला संयोजकगण एवं सभी प्रदेश प्रतिनिधियों की उपस्थिति में भारत जोड़ो यात्रा के महती कार्यक्रम के आयोजन एवं संगठन सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत प्रखंडों में संगठन को समयबद्ध पुनर्गठन करना तथा पार्टी के विचारधारा के साथ जोड़कर उन्हें डिजिटल सदस्यता के माध्यम से पार्टी सदस्य बनाना पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया l

इसी राज्यव्यापी कार्यक्रम के लिए आज प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी बोकारो जिला कॉंग्रेस कमिटी के तत्वाधान मे आहूत विशेष बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे l

Congress- संगठन के अंदर प्रखंड की भूमिका इमारत के नींव की होती है: राजेश ठाकुर

आज के बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि संगठन के अंदर प्रखंड की भूमिका इमारत के नींव की होती है जिनके नीचे मंडल पंचायत और बूथ होते हैं और जिनके ऊपर जिला और प्रदेश की इमारत होती है उन्होंने कहा कि हमलोगों ने शपथ ग्रहण किया है प्रदेश प्रतिनिधियों के सहयोग से आप प्रखंड अध्यक्षों को नींव के पत्थर की भूमिका के रूप में कार्य करना होगा क्योंकि नींव जितनी मजबूत होगी इमारत उतनी ही मजबूत होगी इसलिए आज की यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है

Congress- भारत जोड़ो यात्रा के उद्येश्यों को लेकर हम सभी को गांव गांव तक जन जन तक जाना है

आज राहुल गांधी जी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम चल रही है इसको जनता का अपार समर्थन मिल रहा है भारत जोड़ो यात्रा इस देश को इस देश की राजनीति को एक नई दिशा देने वाली उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के उद्येश्यों को लेकर हम सभी को गांव गांव तक जन जन तक जाना है.

बूथ स्तर तक आम जनता के बीच पहुंचाना है कार्यक्रम का रूप रेखा तैयार किया हुआ है जिसमें हमको अपनी भूमिका निभानी है, महंगाई बेरोजगारी के सन्दर्भ में मौजूदा शासन में बैठे लोग चर्चा नहीं करते, देश को राजनीतिक लाभ के लिए ध्रुवीकरण के नाम पर बांटने और विभेद पैदा करने वाली शक्तियों के साथ हमारा सीधा संघर्ष है इन मुद्दों से ज्यादा लोगों तक पहुंचे साथ ही साथ कांग्रेस की विचारधारा के साथ लोगों को जोड़ते भी जाना है.

बूथ स्तर तक सदस्यता अभियान चलाना प्रत्येक प्रखंडों में एक हजार नये सदस्य बनाने हैं, सशक्त बूथ कमेटी का गठन करना, प्रखंड मंडल एवं पंचायत स्तर तक सशक्त कांग्रेस कमेटी का गठन सुनिश्चित कराना प्रखंडों में अनिवार्य रूप से कार्यालय की स्थापना कराना तथा मंडल पंचायत और बूथ कमिटी की बैठक के नियमित रूप से संपन्न करवाना है.

 

राहुल गांधी जी को 2024 के लोकसभा चुनाव में देश का प्रधानमंत्री बना कर Congress पार्टी को राष्ट्र सेवा का मौका मिले: राजेश ठाकुर

प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी जी को 2024 के लोकसभा चुनाव में देश का प्रधानमंत्री बना कर कांग्रेस पार्टी को राष्ट्र सेवा का मौका मिले ऐसा संभव करने के लिए एक एक काँग्रेस जनों को संकल्पित भाव से लग जाना है 2024 की चुनौती बहुत गंभीर है इसलिए हमें सशक्त टीम का गठन करना है lज्ञात हो कि प्रदेश प्रतिनिधियों एवं प्रखंड अध्यक्ष के लिये समयबद्ध कार्यक्रम निर्धारित है.

Congress- न्यूनतम 1000 सदस्य बनाना है एवं सशक्त बूथ कमिटी का गठन करना

भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के उद्देश्यों को बूथ स्तर तक आम जनता के बीच पहुचाना बूथ स्तर तक सदस्यता अभियान चलाना 30 नवंबर तक ईनरोलर बन कर न्यूनतम 1000 सदस्य बनाना है एवं सशक्त बूथ कमिटी का गठन करना । प्रखंड , मंडल एवं पंचायत स्तर तक सशक्त कांग्रेस कमिटी का गठन सुनिश्चित करना ।

सभी इकाइयों के सफल संचालन हेतु कार्यालय की अनिवार्य स्थापना करना । प्रत्येक माह की 10 से 15 तारीख के बीच प्रखंड कांग्रेस कमिटी व उसके तहत आनेवाली इकाइयों ( मंडल , पंचायत , बूथ कमिटी ) की बैठक नियमित रूप से आयोजित करना, प्रदेश द्वारा नियोजित प्रशिक्षण शिविरों का विभिन्न इकाइयों के स्तर पर आयोजन करना ।

केन्द्र एवं राज्य सरकार के जन – कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना । अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा निर्देशित पार्टी कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से आयोजित करना । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विचार – धारा एवं संदेश को प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित – प्रसारित करना ।

 

 

यह भी पढ़े: Bihar News: आजादी के बाद से सरकारी नौकरी पाने वाले गांव के पहले युवा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button