New Delhi: Manish Sisodia ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता के रूप में जेल से चिट्ठी लिखी है.उन्होंने अपनी विधानसभा के लोगों को चिट्ठी लिखी है.
Will meet you soon outside. The British rulers also had the arrogance of power and sent people to jail in false cases: ex-Delhi deputy CM #ManishSisodia in letter to supporters from #TiharJail https://t.co/mf1xJ7VOQP
— National Herald (@NH_India) April 5, 2024
मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा है कि मुझे खुशी है अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई.
जल्दी ही बाहर मिलेंगे: Manish Sisodia
मनीष सिसोदिया ने पत्र में लिखा, “जल्दी ही बाहर मिलेंगे. शिक्षा क्रांति जिंदाबाद, लव यू ऑल.पिछले एक साल में मुझे सबकी याद आई.सबने बहुत ईमानदारी से मिलकर काम किया.जैसे आजादी के समय सबने लड़ाई लड़ी, वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं. अंग्रेजों की तानाशाही के बाद भी आजादी का सपना सच हुआ.वैसे ही एक दिन हर बच्चे को सही और अच्छी शिक्षा मिलेगी.
अंग्रेजों को भी अपनी सत्ता का बहुत घमंड था: Manish Sisodia
आप नेता ने लिखा, “अंग्रेजों को भी अपनी सत्ता का बहुत घमंड था.अंग्रेज भी झूठे आरोप लगाकर लोगों को जेल में बंद करते थे.अंग्रेजों ने कई सालों तक गांधी को जेल में रखा. अंग्रेजों ने नेल्सन मंडेला को भी जेल में डाला.ये लोग मेरी प्रेरणा हैं और आप सब मेरी ताकत. विकसित देश होने के लिए अच्छी शिक्षा, स्कूल का होना जरूरी। अब पंजाब शिक्षा क्रांति की खबर पढ़कर सुकून मिलता है.जेल में रहकर मेरा प्यार आप लोगों के लिए और बढ़ा.मेरी पत्नी का आप लोगों ने बहुत ध्यान रखा.सीमा आपकी सबकी बात करते हुए भावुक हो जाती हैं. आप सब अपना ख्याल रखिए.