Patna: बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar के पटना में गुरुवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान एक बाइक सवार ने सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ दिया. घटना उस वक्त हुई जब नीतीश कुमार अपने आवास से सर्कुलर आवास की ओर जा रहे थे। घुसपैठिए को मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया।
#CMNitishKumar : बिहार CM नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, सुरक्षा घेरे को तोड़ मुख्यमंत्री के पास पहुंचे बाइकर्सhttps://t.co/kgRaz3jcG7#Bihar #NitishKumar #Security #BiharPolice #कैंची_धाम #JeeKarda #SubscribeCellPointIPO #WorldElderAbuseAwarenessDay #AliaBhatt
— NCR Samachar (@ncrsamacharlive) June 15, 2023
बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar के गुरुवार को पटना में रूटीन मॉर्निंग वॉक के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। घटना उस वक्त हुई जब मुख्यमंत्री अपने आवास से सर्कुलर रोड स्थित सर्कुलर हाउसिंग जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक अज्ञात बाइकर सुरक्षा घेरा तोड़कर सीधे नीतीश कुमार के मॉर्निंग वॉक के रास्ते सर्कुलर रोड में प्रवेश कर गया।
आसन्न खतरे का सामना करते हुए, मुख्यमंत्री Nitish Kumar को अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेजी से सड़क से फुटपाथ पर कूदने के लिए मजबूर होना पड़ा। बाइक सवार को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया।
यह भी पढ़े: CCL के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी.एम. प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की