Ranchi: Lok Sabha Election 2024: बाबूलाल मरांडी ने कहा हम आपके हितों की रक्षा के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे, बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं से कहा. घोर अंधकार की ओर बढ़ रहे झारखंड में आस्था का दीप जलाएंगे.
#WATCH | Former CM Babulal Marandi speaks on his appointment as Jharkhand BJP President ahead of 2024 Lok Sabha elections
“The party is preparing to win all 14 seats in Jharkhand,” he says. pic.twitter.com/NPjeMUFBO8
— ANI (@ANI) July 4, 2023
बीजेपी की कमान बाबूलाल मरांडी के हाथ में है. अब मरांडी के नेतृत्व में नयी कमेटी बनेगी. चुनाव नजदीक है तो यह तय है कि जल्द से जल्द कमेटी का गठन हो जाये. एक माह के अंदर कमेटी का गठन किया जा सकता है. कई जिला प्रमुखों की फरलो का निर्धारण नई समिति द्वारा किया जाता है. कई नये चेहरे संभालेंगे जिम्मेदारी. कोल्हान, संताल परगना के कई मेयर की छुट्टी हो सकती है. वहीं, कुछ जिला गवर्नरों का दो कार्यकाल का कार्यकाल भी समाप्त हो गया है.
यह भी पढ़े: Tabrez Ansari Lynching मामले में सभी 10 दोषियों को 10 साल की सज़ा
पार्टी संविधान के मुताबिक उन्हें तीसरा मौका नहीं मिल सकता. इस प्रावधान के तहत चट्रॉन के अशोक शर्मा, धनबाद के चंद्र शेखर सिंह, गढ़वा के ओम प्रकाश समेत अन्य को जिला अध्यक्ष पद से हटाया जायेगा.
Lok Sabha Election 2024: राज्य में कोई विकास कार्य नहीं
मरांडी ने कार्यकर्ताओं से कहा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम आपके हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. घोर अंधकार की ओर बढ़ रहे झारखंड में आस्था का दीप जलाएंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में झामुमो का सफाया हो जायेगा. कांग्रेस एक घटिया राजनीतिक पार्टी बन गयी है. उन्होंने कहा कि उन लोगों के बीच संघर्ष था जिन्होंने प्राकृतिक संपदा को लूटकर बहुत पैसा कमाया और उन जनजातियों के बीच जो अपने घर भरने के लिए गरीब थे.
झारखंड में लूटतंत्र कायम करने वाले बिचौलियों में भी बेचैनी है. राज्य में विकास कार्य नहीं हुआ है.